कुम्हरार विधानसभा में जन सुराज उम्मीदवार केसी सिन्हा को समर्थन देगा कायस्थ महापरिवार

कुम्हरार समेत सभी सीटों पर सिर्फ कायस्थ प्रत्याशी को समर्थन देंगे बिहार के कायस्थ मतदाता

फुलवारी शरीफ।। पटना के कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र के अशोक नगर में कायस्थ चित्रगुप्त सेना बिहार प्रदेश की बैठक सेनाध्यक्ष पाण्डेय अखिलेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में कुम्हरार क्षेत्र की सभी चित्रगुप्त पूजा समितियों के प्रतिनिधि शामिल हुए, जहां हजारों कायस्थों ने सर्वसम्मति से जन सुराज के उम्मीदवार प्रो. डॉ. के. सी. सिन्हा को शत-प्रतिशत समर्थन देने का निर्णय लिया.




बैठक के बाद बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग उम्मीदवार प्रो. के. सी. सिन्हा के आवास “सृजन” पहुंचे और उन्हें पूर्ण समर्थन का भरोसा दिया. उपस्थित लोगों ने कहा कि 6 नवंबर को कुम्हरार विधानसभा में ईवीएम के क्रम संख्या 6 पर स्कूल का बस्ता निशान पर वोट देकर अपनी ताकत दिखाएंगे.

सेनाध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि जनसंघ से लेकर भाजपा तक, कायस्थ समाज ने हमेशा शत-प्रतिशत वोट दिया, लेकिन बदले में सम्मान नहीं मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने कायस्थों को यूज एंड थ्रो की नीति से इस्तेमाल किया है. 2020 में जहां तीन विधायक थे, वहीं 2025 में टिकट काटकर सिर्फ एक विधायक नितिन नवीन को उम्मीदवार बनाया गया. उन्होंने कहा कि अब कायस्थ समाज भाजपा को उसका जवाब देगा.

निर्णय लिया गया कि पूरे बिहार में भाजपा को हराने की स्थिति में जो भी उम्मीदवार होगा, उसे कायस्थ समाज वोट देगा. केवल बांकीपुर सीट पर भाजपा उम्मीदवार नितिन नवीन को समर्थन देने की बात तय की गई. अखिलेश श्रीवास्तव ने साफ कहा – कायस्थ किसी पार्टी का बंधुआ मतदाता नहीं है, सम्मान और भागीदारी जहां मिलेगी, वोट वहीं जाएगा. उन्होंने चेतावनी दी कि पटना के कायस्थ बहुल क्षेत्रों कुम्हरार और दीघा में टिकट न देने का नुकसान भाजपा को उठाना पड़ेगा.

बैठक में वार्ड पार्षद कुमार संजीत ‘बबलू’, आशीष सिन्हा, मनोज सिन्हा, राजेश ‘डब्लू’, अश्विन सिन्हा ‘पंकज’, राजीव रंजन, सुजीत ‘दीपू’, संजय श्रीवास्तव, राकेश रौशन, विवेक सिन्हा, संजय सहाय, अमिताभ ऋतुराज, अतुल आनंद सन्नू सहित हजारों कायस्थ सदस्य मौजूद थे.

अजीत

Related Post