सुुब्‍बुुलक्ष्‍मी संगीत सभा में चला शास्त्रीय संगीत और नृत्य का जादू

By pnc Dec 10, 2016

शास्त्रीय संगीत और नृत्य के कार्यक्रम को श्रोताओं ने सराहा 

दिल्‍ली की माया निगम ने  कत्‍थक नृत्‍य की मनोहारी प्रस्तुति से सबका दिल जीता 




पटना के नीता सिन्‍हा एवं संजीव कुमार के बीच गिटार का जुगलबंदी रहा आकर्षण का केंद्र 

कलाविकास परिषद अंतर्गत भीमसेन म्‍युजिक फाउंडेेशन द्वारा सुब्‍बुलक्ष्‍मी संगीत सभा का  आयोजन दिल्ली  संगीत नाटक अकादमी के मेघदूत ऑडिटोरियम में किया गया .दर्शकों एवं श्रोताओं से खचाखच भरे ऑडिटोरियम में संगीत संध्‍या का प्रारंभ दिल्‍ली की माया निगम के शानदार कत्‍थक नृत्‍य से हुई . तत्‍पश्‍चात् मुंबई से आए पटना निवासी  नीता सिन्‍हा एवं संजीव कुमार के बीच इंडियन स्‍लाइड गिटार की जुगलबंदी  हुई, जिसमें  रूद्र ताल एवं दुुत तीन ताल में राग लतांगी को श्रोता व दर्शक सदा याद रखेंगे.इस युगलबंदी में दोनों कलाकारों ने अपने वादन से लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया . कार्यक्रम का समापन दिल्‍ली के पंडित उदय कुमार मल्लिक के ध्रुपद गायन से हुआ. तबले पर संगत देते हुए  दिल्‍ली के राजेश  श्रीवास्‍तव  एवंं पखाावज पर  संगत की पंडित मोहन श्‍याम शर्मा ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

.4ab943d0-e440-4f7e-ae9a-b9088876c378  868697fe-0028-4f5c-b471-cf39712a27d2 b718cd49-34cc-47fa-b114-ead69a0a3f25 f0d9da37-6fa1-4f88-b92c-1407fffce85d

 

 

By pnc

Related Post