बड़े नोट बंद होने के बाद काला धन वालों का नया कारोबार शुरू

By pnc Nov 17, 2016

पटना में मिल रहे हैं आकर्षक ऑफर  

सैलरी वाले लोग हैं टारगेट पर




अगर परिवार में हैं तीन खाते तो आमदनी 60 हजार

तीन महीने तक रखनी पड़ती है रकम

दो लाख रखने का दे रहे हैं ऑफर

गाँव गाँव तक फैला रहे हैं नेटवर्क

कई माइक्रो फाइनेंस  कम्पनियां भी हैं शामिल

शैडो बैंकिंग की भी कट रही है चांदी 

कई लोग देश हित में नहीं कर रहे हैं सौदा 

केंद्र सरकार के बड़े नोट बंद करने के बाद ब्लैक मनी को वाइट करने का एक नया कारोबार शुरू हो गया है. अब सैलरी क्लास के लोगों को ब्लैक मनी खपाने के लिए लुभाया जा रहा है. आप सैलरी पर काम करते है या दिहाड़ी पर, आप प्राइवेट सेक्टर में या सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी हैं तो इस कारोबार में लगे एजेंट्स आपसे भी संपर्क कर सकते हैं. एजेंट सैलरी क्लास के लोगों से उनके बैंक खातों में कम से कम दो लाख रुपये जमा करने के लालच दे रहे है साथ ही इसके बदले में दो-तीन महीने बाद केवल 1.8 लाख रुपये ही लौटाने होंगे. मतलब २० हजार रूपया आपको दो महीने में मिल जाने का लालच . 10 से 25 प्रतिशत तक का लोगों को मिल रहा है लालच .ये लोग जन धन खाते वाले लोगों को भी  टारगेट कर रहे है ,पैसा बैंक में आसानी से जमा हो जा रहा है और जमा करने वाले लोगों को भी  कुछ फायदा हो जा रहा है .

patna now

अगर आपके परिवार के तीन सदस्यों के खाते बैंक में है तो वो ब्लैक मनी वाले उसका इस्तेमाल करने को कह रहे हैं और घर बैठे  कुछ ही महीनों में 60,000 रुपये तक मिलने का लालच दे रहे हैं. आप सदस्यों की संख्य बढ़ाते जाइए और तो कमीशन भी बढ़कर जमा कराई गई रकम का 25 पर्सेंट तक हो सकता है.पैसे देने के बाद कारोबारी कमीशन काट कर जो रकम होती है उसका चेक दो माह के बाद का  ले रहे हैं .

यह खुलासा किया है कई लोगों ने जो प्राइवेट या सरकारी उपक्रमों में काम कर रहे हैं . ब्लैक मनी खपाने वालों में रियल एस्टेट बिल्डर्स, शॉप और  होटेल कारोबारी , छोटे कारोबारी और डॉक्टर इंजीनियर जैसे प्रोफेशनल शामिल हो सकते हैं.’वे इस बात का भरपूर फायदा उठाने में लग गए है कि  फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली ने कहा था कि बैंक में कम रकम (2.5 लाख रुपये तक) के डिपॉजिट करने वालों को परेशान नहीं किया जाएगा और 2.5 लाख रुपये और उससे अधिक के डिपॉजिट की इनकम टैक्स डिपार्टमेंट स्क्रूटनी कर सकता है और उस पर 30 पर्सेंट के टैक्स के साथ 200 पर्सेंट पेनाल्टी लगाई जा सकती है.

images-1

पटना के एक निजी फर्म में काम करने वाले सुमित कुमार ने बताया कि यहाँ हम बोरिंग रोड में  लाइन में नोट बदलने के लिए खड़े है और उनके दलाल घूम घूम कर लोगों से पैसा जमा करने और कमीशन देने की बात कर रहे है . मना करने पर और ज्यादा लालच दे रहे हैं .वही सूत्रों के अनुसार  नशे के कारोबार में लगे कारोबारी  भी छोटे कर्मचारियों और कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र- छात्राओं को भी टारगेट कर रहे हैं.कई छात्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि अब तो कॉल भी आने लगे है. काला धन के कारोबारियों ने सरकार के प्रयास को धत्ता बताते हुए अपने काले धन को सफ़ेद करने में लग गए है .गाँधी मैदान ,चिड़ियाघर और म्यूजियम में भी आने वाले लोगों पर भी इनकी नजर है .

शैडो बैंकिंग की भी कट रही है चांदी 

सरकार यह सोच रही थी कि  500-1000 के पुराने नोटों पर पाबंदी लगने से शैडो बैंकिंग बंद होगी लेकिन शैडो बैंकिंग में लगे लोग आकर्षक कमीशन पर पुराने नोटों के बदले नए नोट दे रहे है जिनमें10,20, 50,100 और दो हजार के नोट शामिल  हैं .इनका कमीशन तय है.सरकार ये समझ रही थी  कि अर्थव्यवस्था में वित्तीय स्थिरता को खतरा कम होगा. शैडो बैंकिंग का मतलब है बैंक जैसी गतिविधियां करना. इन पर बैंकिंग जैसी कोई कानूनी बाध्यता नहीं होती और ना ही कोई मजबूत कानून का शिकंजा ही होता है. बैंकिंग सिस्टम के बाहर जो लोग या संस्थान वित्तीय लेन-देन करते हैं उन्हें शैडो बैंकिंग की श्रेणी में रखा जाता है.जानकारों के अनुसार इनका नेटवर्क सिर्फ शहरों नहीं गाँव गाँव तक फैला है . माइक्रो फाइनेंस,सूद पर पैसा देने वाले भी शामिल है .

By pnc

Related Post