जेट में उड़िए, पैसा किश्तों में दीजिये

By pnc Dec 13, 2016

निजी विमानन कंपनी जेट एयरवेज ने कैश क्रंच को देखते हुए हवाई टिकट पर ईएमआई यानी किश्त का ऑप्शन पेश किया है.जेट एयरवेज ने लोगों को किश्त में हवाई यात्रा टिकट बुक कराने की पेशकश की है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इसके लिए उसने एक्सिस बैंक, एचएसबीसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक समेत अन्य बैंकों से समझौता किया है.बता दें कि पिछले दिनों जेट एयरवेज ने चुनिंदा घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अपने इकोनॉमी श्रेणी के किरायों में औसतन 20 प्रतिशत तक की कटौती की थी. इस ऑफर के तहत घरेलू चुनिंदा मार्गों पर एयरलाइन की आकर्षक सभी टैक्स शामिल किराये की शुरुआत 899 रुपये से की गई थी. वहीं एयरलाइन के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर लोकप्रिय मार्गों पर किराये की शुरुआत 10,693 रुपये से हो रही थी. जेट एयरवेज के अनुसार मुंबई-दुबई मार्ग के लिए एक तरफ का किराया 11,999 रुपये पेश किया गया था जबकि दिल्ली-सिंगापुर मार्ग के लिए यह 21,722 रुपये था.

jet-air-l




By pnc

Related Post