जातीय जनगणना जरूरी : नीतीश
अब निर्णय का इंतजार

प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद नीतीश ने कहा कि जातिगत जनगणना बेहद जरूरी है। यह एक बार हो जाएगा सब की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। जिन वर्गों को सरकारी योजनाओं का उचित लाभ नहीं मिल पा रहा है उनके बारे में भी ठीक ढंग से योजनाएं बन पाएंगी। विकास के लिए ठीक से काम होगा। नीतीश कुमार दिल्ली में जातीय जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री से अपनी मांग रखने के बाद पत्रकारों से बातें करते हुए कही।
ये भी देखें

https://t.co/wkPlGKx3NT https://t.co/lpRDSso9dg राखी बांधते नीतीश कुमार ,पटना में
रक्षाबंधन के अवसर पर पीपल के वृक्ष को रक्षा सूत्र बांधा एवं बिहार वृक्ष सुरक्षा दिवस के अवसर पर राजधानी वाटिका पटना में पाटलि वृक्ष का वृक्षारोपण किया।