जानिए किस शिक्षक की विदाई में पहुँचे दिग्गज लोग

शिक्षक एवं समाजसेवी सम्मान सह विदाई समारोह

आरा,7 अप्रैल. बड़हरा क्षेत्र के छ्परापर ग्राम के रहने रहने वाले मशहूर शिक्षक महेंद्र सिंह का विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें वर्तमान बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शिक्षक महेंद्र सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें उत्कृष्ट शिक्षक, प्रबल समाजसेवी तथा प्रख्यात व्यक्तित्व बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.




शिक्षक के विदाई समारोह में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह जद यु नेता मांझी के गौतम सिंह भी उपस्थित हुए. उन्होंने शिक्षक महेंद्र सिंह को मित्रवत सह छोटे भाई के सामान बताया तथा उनके संघर्षशील जीवन को अनुकरणीय बताते हुए शिक्षक के रूप को प्रेरणादायी कहा. पूर्व IAS सह भाजपा नेता उदय सिंह ने महेंद्र सिंह को बेहद ही प्रतिभाशाली व्यक्ति कहा.

वही इस मौके पर उपस्थित बिहार राज्य शिक्षक संघ से मिथलेश शर्मा और दिनेश सिंह भी देखे गए. उन्होंने अपने आशीर्वचनो से भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के वर्तमान समय में विद्यालयों में ऐसे ही शिक्षक की जरूरत है. शिक्षक संघ भोजपुर से उपस्थित महानुभावों में अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद राय, प्रधान सचिव उमेश सिंह, परमात्मा पांडेय , मुकेश सिंह ने कुशलता पूर्वक मंच संचालन एवं विदाई भाषण दिया.

इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक महेंद्र सिंह को अनुशासित व्यक्ति सह असल समाजसेवी करार दिया और अंगवस्त्र देकर उन्हें विदा किया.

महेन्द्र सिंह के अनुज देवेंद्र सिंह ने कहा कि भैया का जीवन अनुकरणीय रहा है एक शिक्षक या किसी भी प्रोफेशन में होने के साथ-साथ समाज का काम भी किया जा सकता है. यह उन्होंने अपने बड़े भैया से ही सीखा है.

इस अवसर पर स्थानीय फरना पंचायत निवासी सैकड़ों ग्रामीण सह पंचायत प्रतिनिधि भी उपस्थित हुए और इस भावुक पल को देख सभी भावुक हो गए.

PNCB

Related Post