राजीव नगर में बच्चे ने ही फेंक दिया बच्चे को नाले में




निगम ने सीसीटीवी फुटेज जारी कर दी सफाई

नाले में गिर कर हो गई थी मासूम की मौत

राजीव नगर के रोड नंबर-23 के पास खुले नाले में सोमवार को मासूम बच्चे के गिरने से मौत हो गई थी.पटना के राजीव नगर नाले में गिरकर बच्चे की मौत मामले में नगर निगम ने अपनी ओर से सफाई दी. निगम के अनुसार घटना की जानकारी सीसीटीवी फुटेज से सामने आई है, जिसमें यह स्पष्ट रूप से देखा जा रहा कि बच्चे को किसी दूसरे बच्चे के द्वारा नाले में फेंका गया है. उन्होंने कही कि हमारे ऊपर जो लापरवाही के आरोप लगाए जा रहे वह पूरी तरह से गलत है. इसकी पुष्टि के लिए घटना स्थल के सामने लगे सीसीटीवी फुटेज को जारी किया गया. इस घटना में आयुष कुमार की मौत हो गई थी .

पटना नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मचारी दिन-रात पटना वासियों की समस्याओं को दूर करने में लगे रहते हैं. पटना नगर निगम द्वारा मैनहोल एवं कैचपीट की लगातार मरम्मत की जा रही है. इसके लिए विशेष कार्य योजना बनाकर शत-प्रतिशत कार्य सुनिश्चित किया जा रहा है. जिसके कारण इस तरह की घटनाएं ना हो. इसके लिए सभी कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इसकी जांच की जाती है. नगर आयुक्त और मुख्यालय स्तर पर समय-समय पर सभी कार्यों की समीक्षा की जाती है.

पटना के राजीव नगर में नाले में गिरकर बच्चे की मौत पर जमकर बवाल हुआ था. लेकिन इसका सीसीटीवी फुटेज आने के बाद मामला अब साफ हो गया है.  इस मामले में पटना नगर निगम पर लापरवाही के आरोप लगाए जा रहा था. सीसीटीवी को आधार बनाकर पटना नगर निगम ने अपनी बात रखी है.

PNCDESK

By pnc

Related Post