आज मेडिकल साइंस में रिर्सच का काफी महत्व – रस्तोगी

पटना (ब्युरो रिपोर्ट) | राजधानी के अनूप इंस्टीट्यूट ऑफ रिहैबिलिटेशन (Anup Institute of Rehabilitation) के द्वारा लंच एंड लर्न कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को सेमिनार हॉल में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य वक्ता दिल्ली के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ आशीष रस्तोगी थे. इस सेमिनार का मुख्य विषय मेडिकल रिसर्च था, इस विषय पर सेमिनार के आयोजन के दौरान कई चिकित्सकों ने इसमें हिस्सा लिया. इसमें मेडिकल रिसर्च के महत्व तथा सरकार के नियमों पर प्रकाश डाला गया. इस अवसर पर प्रसिद्ध आर्थो सर्जन डॉ०आशीष सिंह ने बताया कि आज के समय में मेडिकल साइंस में रिर्सच का काफी महत्व हो गया है. उन्होंने बताया कि आज देश के सभी बड़े अस्पतालों में हर मरीजों के केस स्टडी के डाटा को रिसर्च के लिए रखा जाता है, ताकि आने वाले समय में कई आसाध्य रोगों के निदान में इसकी सहायता ली जा सके.

वही दूसरी ओर पद्मश्री डॉ०आर. आर. सिंह ने भी सेमिनार में आयें चिकित्सकों एवं इथिक्स कमेटी सदस्यों का आभार दिया. साथ ही इस लंच एंड लर्न कार्यक्रम में मेडिकल रिसर्च महत्व को समझाया. इस अवसर पर डॉ०जे. के. जैन, डॉ० सुशील सिंह, डॉ० किशोरी सिंह सहित कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में खुशबू एवंअमित सिन्हा ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.