GST सुधार पर आरा में व्यापारी-उद्यमी सम्मेलन

मुख्य अतिथि के रूप में पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन हुए शामिल

आरा, 16 सितम्बर 2025। भारतीय जनता पार्टी भोजपुर वाणिज्य प्रकोष्ठ के तत्वावधान में रेड क्रॉस सोसायटी सभागार में जीएसटी-2 की सफलता को लेकर व्यापारी-उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने की।



सम्मेलन में मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नबीन के साथ आरा विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह, बड़हरा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व विधायक संजय सिंह टाईगर, उदय प्रताप सिंह सहित कई नेताओं को अंगवस्त्र और फूलमालाओं से सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि जीएसटी सुधार से 90 प्रतिशत आवश्यक वस्तुओं की कीमत घटी है,




जिससे व्यापारी और आमजन दोनों को फायदा मिला है। राजस्व में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी-2 की जानकारी घर-घर पहुंचाना जरूरी है।

वहीं अन्य वक्ताओं ने जीएसटी को देश की अर्थव्यवस्था और विकास को गति देने वाला कदम बताया। मौके पर उपस्थित व्यापारियों और उद्यमियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।

कार्यक्रम में जिले के भाजपा नेता, कार्यकर्ता, व्यापारी और उद्यमी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

आरा से अंकित कुमार की रिपोर्ट

Related Post