सरकार फिल्म पॉलिसी पर गंभीर, रिपोर्ट का है इंतजार: जितेंद्र राय




राज्य में मैथिली, भोजपुरी और अन्य भाषाओं में फिल्म निर्माण के लिए बेहतर प्लेटफार्म

जिले के हर प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण

पीएचइडी मंत्री ललित यादव के साथ पत्रकारों से मुखातिब  जितेन्द्र कुमार राय ने कहा कि बिहार सरकार कला विश्वविद्यालय खोलने को लेकर उत्साहित है. उन्होंने बताया कि बिहार में जल्द ही कला विश्वविद्यालय आकार लेगी. उन्होंने बताया कि राजगीर में खेल विश्वविद्यालय के भवन निर्माण का कार्य चल रहा है. सरकार का लक्ष्य है कि जिले के हर प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण हो. जिसमे 13 प्रखंडों में निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. 6 प्रखंडों में जिला पदाधिकरी को आदेश दिया गया है कि जमीन चिन्हित किया जाए.

प्रभारी मंत्री ने स्वीकार किया कि बिहार अभी तक फिल्म पॉलिसी नहीं बना पाया है. लेकिन यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़ राज्यों की फिल्म पॉलिसी का अध्ययन किया जा रहा है. इसके लिए  कमिटी बनाई गई है. कमिटी की रिपोर्ट के आलोक में निर्णय लिए जाएंगे.मंत्री ने उम्मीद जताई कि राज्य में मैथिली, भोजपुरी और अन्य भाषाओं में फिल्म निर्माण को बेहतर प्लेटफार्म मिल पाएगा.

आपको बता दें कि अलग अलग समय में शत्रुघ्न सिन्हा, दरभंगा राज परिवार के सदस्यों, कीर्ति आजाद और अली अशरफ फातमी ने फिल्म निर्माण संसाधन विकसित करने में मदद देने की बात की. पॉलिटिकल क्लास अब जाग रहा है.

संजय मिश्र,दरभंगा

By pnc

Related Post