पटना।। पटना जिला प्रशासन ने गाँधी मैदान, पटना में मॉर्निंग या इवनिंग वॉक पर रोक लगाने की खबर को लेकर स्पष्ट कहा है कि ऐसी कोई रोक जिला प्रशासन ने नहीं लगाई है. अगर कोई इंडिविजुअल चाहे तो मॉर्निंग या इवनिंग वॉक या रनिंग भी कर सकता है. लेकिन अब किसी भी संस्था को गांधी मैदान में ट्रेनिंग कैंप चलाने की इजाजत नहीं है.

पटना जिला प्रशासन ने इस बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा है कि यहां ट्रेनिंग कैंप चलाने वाले संस्थानों की संख्या काफी बढ़ गई थी. पूर्व में इनकी संख्या 14 थी जो बढ़ कर हाल-फिलहाल के दिनों में 60 हो गई थी. इसके कारण गाँधी मैदान में अत्याधिक भीड़ हो रही थी तथा आम लोगों को काफी समस्या होती थी. इस बारे में अनेक व्यक्तियों एवं संस्थाओं द्वारा लिखित रूप से शिकायत भी की गई थी. अतः इन ट्रेनिंग कैम्प्स को जनहित में दीघा घाट एवं कलेक्टोरेट घाट शिफ्ट किया गया है. कोचिंग संस्थानों द्वारा इन घाटों पर विद्यार्थियों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं हेतु शारीरिक अभ्यास/ शारीरिक प्रशिक्षण दिया भी जा रहा है.
क्या है सच्चाई
जिला प्रशासन, पटना यह स्पष्ट करता है कि गाँधी मैदान, पटना में मॉर्निंग वाक/इवनिंग वाक/व्यक्तिगत अथवा निजी तौर पर दौड़/टहलने इत्यादि पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. गाँधी मैदान आम जनता की सुविधा हेतु एक महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थल है जिसके सौन्दर्यीकरण एवं विकास हेतु जिला प्रशासन द्वारा नियमित तौर पर कदम उठाया जाता है.
pncb
