खेत से बरामद हुआ दवा व्यवसायी का शव, हत्या की आशंका

By Amit Verma Feb 11, 2017

पटना के फुलवारी में दवा व्यापारी का शव खेत से बरामद हुआ है. रानीपुर निवासी जितेन्द्र उर्फ नंद महतो की हत्या कर अपराधियों ने उसका शव उसके घर से कुछ दूरी पर करोड़ी चक खेत में फेंक दिया. शनिवार सुबह खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गयी और देखते देखते घटना स्थल के आस पास लोगों की भीड़ जमा हो गयी. शव मिलने की सूचना स्थानीय थाना को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया.




पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी की मानें तो हत्या के पीछे आपसी विवाद, पैसे का लेन-देन या प्रेम प्रसंग का मामला भी हो सकता है. जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र शुक्रवार को शाम 4 बजे अपने घर से निकला था. देर रात जब वो घर नहीं पहुंचा तो घरवालों को लगा कि जितेन्द्र पहले की तरह अपने मार्केट में सोया होगा. उसी मार्केट में जितेन्द्र दवा की दुकान चलाता था. शनिवार की सुबह अचानक परिजनों को सूचना मिली कि जितेन्द्र कुमार नंद का शव करोड़ी चक के बधार में पडा है. शव मिलते ही घर में कोहराम मच गया . मृतक के भाई अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार की देर रात दो अज्ञात व्यक्ति जितेन्द्र के घर उसका मोबाइल और पर्स देने आये थे और जब तक परिजन कुछ समझ पाते तब तक वह दोनो निकल गये.

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक की पहली पत्नी की मौत 2011 में परिवारिक विवाद में जहर खाने से हो गयी थी. पहली पत्नी अन्नु कुमारी से एक मात्र बेटी खुशी 12 वर्ष है. पत्नी की मौत के बाद जितेन्द्रकुमार नंद ने संजु कुमारी से दूसरी शादी की . दूसरी पत्नी से कोई संतान नहीं है. फुलवारी शरीफ थानेदार मुस्तफा कमाल कैसर ने बताया कि जितेन्द्र कुमार की हत्या किसी अन्य जगह करने के बाद उसके शव को करोड़ी चक के बधार में फेंका गया है.

 

रिपोर्ट- फुलवारी से अजीत

Related Post