शिक्षक नेता से मारपीट मामले में शिक्षा महकमा एक्शन में




लपेटे में आए कई शिक्षक

दर्जन भर शिक्षकों को दिखाया दूसरे स्कूलों का रास्ता

गुंडई दिखाने वाले और मारपीट में घायल हुए शिक्षक भी स्थानांतरण की सूची में

एकमुश्त स्थानांतरण से ग्रामीणों ने ली राहत की सांस

दरभंगा जिले के पघारी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय में हुई मारपीट मामले की जांच के बाद शिक्षा महकमा हरकत में आया है. स्कूल के करीब एक दर्जन शिक्षकों का एकमुश्त तबादला कर दिया गया है. बहेड़ी के बीडीओ की ओर से जारी विज्ञप्ति में ये सूचना दी गई है. इसमें कहा गया है कि डीएम के निर्देश पर बीडीओ की ओर से गठित जांच टीम के प्रतिवेदन और डीईओ से प्राप्त निदेष के बाद ये कदम उठाया गया है.जानकारी के मुताबिक स्थानीय शिक्षकों के वर्चस्व की लड़ाई में बच्चो के पिसते भविष्य को देखते हुए प्रखंड शिक्षक नियोजन समिति ने अपने बैठक में शिक्षकों को विद्यालय से स्थांतरित करते हुए अन्य विद्यालय में पदस्थापित कर दिया है. स्थानीय ग्रामीणों के आवेदन पर विचार करते हुए जिलाधिकारी दरभंगा, आयुक्त दरभंगा प्रमंडल ने पहले ही नियोजन ईकाई को स्थानांतरण करने का आदेश दे दिया था जिसपर अपना मंतव्य देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा छात्र अनुपात को देखते हुए नियोजन इकाई को स्थानांतरण करने की अनुशंसा कर दी.

प्रखंड नियोजन इकाई ने बेसिक ग्रेड के सात शिक्षक क्रमशः प्रवीण कुमार चौधरी को बुनियादी विद्यालय भच्छी, संतोष कुमार चौधरी को मध्य विद्यालय धोबियाही पोखर, अमरनाथ चौधरी को मध्य विद्यालय बिहरौना , धनंजय कुमार झा को मध्य विद्यालय खरारी कन्या, जयंती कुमारी एवं उषा कुमारी को बुनियादी विद्यालय भच्छी, विद्याभूषण को मध्य विद्यालय चकवा तथा स्नातक ग्रेड के पांच शिक्षक क्रमशः कुमार गंधर्भ को मध्य विद्यालय कोठरा, स्नेहा कुमारी को मध्य विद्यालय बघौनी, ज्योत्सना झा को मध्य विद्यालय ठाठोपुर, रश्मि कुमारी को मध्य विद्यालय समधपुरा तथा सोनाली कुमारी दीक्षित को मध्य विद्यालय बकमंडल में पदस्थापित करते हुए तीन दिनों के अंदर योगदान करने का आदेश निर्गत कर दिया है.

आपको बता दें कि विद्यालय में पिछले कुछ समय से स्थानीय शिक्षकों के बीच वर्चस्व की लड़ाई चरम पर थी और एक महीने पहले शिक्षकों के बीच मार पीट हो गई. घटना पर बहेड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज है.दिलचस्प है कि गुंडई करने वाले शिक्षक और मार खाकर घायल होने वाले शिक्षक भी तबादले की सूची में हैं.शिक्षकों के एकमुश्त स्थानांतरण पर स्थानीय ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है.

संजय मिश्र,दरभंगा

By pnc

Related Post