क्या आपने ट्राय किया आसान लोन का ये तरीका!

By Amit Verma Nov 25, 2017 #easy loan #finheal

क्य आप भी अपनी किसी जरुरत के लिए लोन चाहते हैं और वो भी आसान तरीके से. तो आप यहां प्रयास कर सकते हैं. लोन यानि कर्ज लेकर उसे आसान किस्तों में चुकाने की व्यवस्था के साथ अगर लोन लेने की प्रक्रिया भी आसान हो तो क्या कहने. बड़े शहरों की तरह अब पटना में भी आसान लोन मिलना संभव हो पाएगा. दिल्ली बेस्ड स्टार्ट अप कंपनी ‘finheal.com’ बिहार के विकास और युवाओं को रोजगार देने के इरादे से अब पटना में भी ग्रैंड ओपनिंग कर रहा है.




फिनहील का कहना है “एक टेबल पर लोन परोसेंगे”. कंपनी का वादा है 48 घंटे में जैसी जरूरत वैसा लोन, म्यूचुअल फण्ड, इंस्योरेंस और एडवाइजरी उपलब्ध कराना.

पटना में खुलने वाले finheal ऑफिस के अंदर का दृश्य

patnanow से बात करते हुए ‘finheal’ के CEO & Co Founder आदित्य शंकर ने कहा कि वे बिहार के आरा से हैं. वे नहीं चाहते कि बिहार के लोग फाइनेंस इंडस्ट्री की वजह से पिछड़ जाएं, इसलिए लोन उपलब्ध कराने के तरीके को ही चेंज कर दिया. अपने इसी स्टार्ट अप के कारण उनकी कंपनी ने काफी कम समय में ही अपनी अलग पहचान बना ली है. और अब वे इसे बिहार में लॉंच कर रहे हैं. 

आदित्य शंकर ने बताया कि अपने प्लान से अब मात्र 48 घंटे में ही, वे बिना किसी भाग दौड़ और बिना परेशानी के हर तरह का लोन उपलब्ध कराएंगे और अगले तीन महीने में इसमें मात्र अप्लाई करने के 8 घंटे के अंदर उपलब्ध कराएंगे. इस तरह की अपने आप में पहली कंपनी इस तरह के यूनीक कॉन्सेप्ट के साथ बिहार में आ गई है. इसका बिहार का ये पहला ब्रांच है और अगले तीन महीने में पांच ब्रांच और खुलेंगे.

 

आरा से आशुतोष श्रीवास्तव

Related Post