डोमिसाइल पॉलिसी को लेकर विरोध जारी

शिक्षक नियुक्ति में डोमिसाइल पॉलिसी खत्म करने का विरोध लगातार जारी है. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने इस का विरोध जताते हुए इसे आत्मघाती कदम बताया है. अध्यापक नियुक्ति नियमावली 2023 में डोमिसाइल समाप्त करना बिहार के लाखों बेरोजगार युवकों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. ये कहना है बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा का.

उन्होंने कहा कि बिहार सरकार को अतिशीघ्र डोमिसाइल पॉलिसी फिर से लागू करना चाहिए नहीं तो राज्य के बीटेट/सीटेट/एसटेट पास लाखों युवा आन्दोलन करने को बाध्य हो जाएंगे.




दरअसल सरकार ने पहले तो अध्यापक नियुक्ति नियनावली 2023 में डोमिसाइल लागू किया लेकिन जब आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई तो अचानक डोमिसाइल खत्म कर दिया. इधर शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने इसके पीछे तर्क ये दिया कि राज्य में साइंस, मैथ्स और अंग्रेजी के योग्य शिक्षक नहीं मिल रहे हैं इसीलिए डोमिसाइल नीति वापस ले ली गई है. बृजनंदन शर्मा ने शिक्षा मंत्री के इस तर्क को भी हास्यास्पद करार दिया है.

pncb

By dnv md

Related Post