संस्था के नवम वर्षगांठ को ले कि गई बैठक


दो दिवसीय कला महोत्सव करने का लिया गया निर्णय

आरा,8 सितम्बर. नेशनल साइंटिफिक रिसर्च एंड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट आरा द्वारा संस्था के सदस्यों की बैठक की गई जिसमें सदस्यों के साथ संस्था के कलाकारों, सहयोगियों और बुद्धिजीवी भी शामिल हुए. बैठक भोजपुर कला महोत्सव 2021 को लेकर की गयी. महोत्सव में भोजपुरी भाषा, व कला को विकसित करने हेतु हस्त-शिल्प प्रदर्शनी,चित्रकला,नाट्यकला व संगीत समागम का कर्यक्रम भी आयोजन निर्धारित किया जाएगा. बैठक में निर्णय लिया गया कि दो दिवसीय आयोजन होगा. कार्यक्रम को लेकर अभी से ही संगीत का पूर्वाभ्यास भी भोजपूरी के नांचीज कलाकारों ने शुरू कर दिया. यह महोत्सव ट्रस्ट के नवम स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाएगा.




गोष्ठी में ट्रस्ट अध्यक्ष श्याम कुमार ,विभूति कुमारी , संजय नाथ पाल ,मनोज सिंह , राजा बसंत ,श्याम शर्मिला , बिना सहाय ,बरुन श्रीवास्तव व कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई व अपने विचार सांझा किए.

ओ पी पांडेय की रिपोर्ट