जिलाधिकारी ने किया प्रकाश पर्व से जुड़े कार्यों का निरीक्षण

प्रकाश पर्व की तैयारियों को लेकर अब जोर शोर से काम शुरू हो गया है जिसके लिए अधिकारी भी अपने अपने कार्यों में कोई कमी नहीं होना देना चाहते . पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार अग्रवाल आज पटना सिटी में  टेंट सिटी का मुआयना करने पहुंचे ,उनके साथ कई अधिकारी और कर्मचारी भी थे . उसके बाद जिलाधिकारी पटना  संजय कुमार अग्रवाल ने बाई पास टेंट सिटी सहित अन्य स्थलों पर जाकर कार्यों का निरीक्षण भी किया .उन्होंने अधिकारियों को जल्द से जल्द काम पूरा करने की हिदायत भी दी .इस अवसर उन्होंने कई अन्य  लोगों से भी बात की . जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण कर साफ़ सफाई का जायजा लिया . वे कंगन घाट जाकर भी श्रद्धालुओं के लिए बन रहे घात का निरीक्षण किया . इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ एसएसपी मनु महाराज भी मौजूद थे ,संजयकुमार अग्रवाल ने विभिन्न स्कूलों के दीवारों पर भी बन रहे पेंटिंग स्थल का भी गए और कलाकारों से बात की .

538ba45e-31db-457b-9866-b88375eaed9c740abf41-b50e-42b8-9581-88f28e63c69b




c368cbec-7df1-4645-9ea4-58e184e269c40b71eadb-a27c-4865-849b-3193f74f92e0

   ab419b25-6a9c-4451-a0b1-8356c1af17d53f3da526-a348-4a9c-9dff-af5fc24cfdf9