पत्रकार हत्या पर उपमुख्यमंत्री का ट्वीट

By om prakash pandey Mar 28, 2018

कहा-कानून व्यवस्था पर पूरी सख्ती बरती जा रही है

आरा, 27 मार्च. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के ट्वीट  कर पत्रकार की हत्या पर सख्ती बरतने की बात बताई. वही राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि कुछ सीट जीतकर बड़बोलेपन से कुछ नही होगा. वही IT पर तंज कसने वालो के लिए अपने तीसरे ट्वीट के जरिये उन्होंने बताया कि अगले 5 सालों में इस क्षेत्र में 1 करोड़ नौकरी मिलने के संकेत दिए.




ये हैं उनके ट्वीट

1. आरा (भोजपुर) की अत्यंत दुखद घटना में पत्रकार और उनके साथी की मौत पर वे लोग भी राजनीति कर रहे हैं, जिनके एक पूर्व सांसद के इशारे पर सिवान में पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या कर दी गई थी. आरा की घटना में आरोपी की गिरफ्तारी के साथ कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर पूरी सख्ती बरती जा रही है.

2. 2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार की स्वच्छ छवि को आगे रखकर राजद ने असली चेहरा छिपा लिया और कुछ सीटें ज्यादा जीतने भर से लालू प्रसाद का अहंकार काफी बढ़ गया था. वे भाजपा के खिलाफ देश भर में महागठबंधन बनाने की बड़बोली घोषणाएं करने लगे थे, लेकिन यूपी में उनकी एक न चली. उसी राज्य में सिर्फ दो संसदीय उपचुनाव जीतने पर मायावती-अखिलेश लालू की भाषा बोल रहे हैं.

3. भारत में 40 लाख लोगों को रोजगार देने वाले आईटी क्षेत्र में अगले पांच साल के भीतर 1 करोड़ से अधिक लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. दूरसंचार क्षेत्र कौशल परिषद ( TSSC) की रिपोर्ट के अनुसार डिजीटल इंडिया, आन लाइन रिटर्न फाइलिंग और लेसकैश इकोनामी पर जोर देने जैसे नीतिगत बदलावों के कारण दूरसंचार क्षेत्र में 1.43 करोड़ लोगों को रोजगार मिल सकता है. आईटी-वाईटी का मजाक उड़ाने वाले भी अब ट्विटर-फेसबुक पर चहकते हैं.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post