अकाली दल और बीजेपी पंजाब की बदहाली के जिम्मेवार- मनमोहन

By pnc Jan 9, 2017

पंजाब के विधान सभा चुनाव के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह कांग्रेस पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. यह घोषणा पत्र साथ ही चंडीगढ़ में और जिला स्तर पर जारी किया गया. पंजाब के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र में कई वादे किए गए हैं. इस मौके पर पंजाब में कांग्रेस के सीएम कैंडिडेट कैप्टन अमरिंदर सिंह भी मौजूद थे. इस मौके पर मनमोहन सिंह ने कहा कि अकाली सरकार और बीजेपी ने पंजाब को बर्बाद किया. अगर  कांग्रेस सत्ता ने आई तो पंजाब  में कृषि का विकास करेंगे.” वहीं, अमरिंदर सिंह ने कहा- ”गांव-गांव जाकर घोषणा पत्र जारी किया. किसानो की समस्याएं दूर करेंगे. युवाओं को रोजगार देंगे.पंजाब में ड्रग की समस्या है, जिसे 4 हफ्ते में दूर करेंगे.पूर्व प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंह ने कहा कि इस बार पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनेगी .

पंजाब में अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो बेघरों को घर दिए जाएंगे.
– चार हफ्ते में राज्य की ड्रग्स की समस्या दूर की जाएगी.
– किसानों का बकाया कर्ज माफ किया जाएगा.
– लड़कियों को पीएचडी तक फ्री एजुकेशन दी जाएगी.
– पंजाब की जरूरत पूरी होने के बाद ही यहां का पानी दूसरे राज्यों को दिया जाएगा.
– बिजनेस और इंडस्ट्रीज के लिए 5 रुपए यूनिट बिजली दी जाएगी.
– युवाओं को हर महीने 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता.
– हर घर में रोजगार दिया जाएगा.




By pnc

Related Post