मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना आरा से प्रारंभ

By pnc Sep 28, 2016

2692 बालिकाओं को दिया गया बालिका सुरक्षा योजना बांड

मुख्यमंत्री कन्या सुरक्षा योजना को धरातल पर लाने का काम आज भोजपुर जिले ने सबसे पहले किया.इस योजना के तहत बिहार सरकार की प्रबंध निदेशक (विकास् आयोग ) एन.विजयालक्ष्मी ने आरा के सांस्कृतिक भवन में दीप जलाकर विधिवत रूप से हजारों कन्याओं को दी जाने वाले बांड वितरण समारोह का शुभारम्भ किया.इस कार्यक्रम में भोजपुर जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों से आये 2692 बालिकाओं को एन.विजयालक्ष्मी ने आई डी बी आई के द्वारा जारी कन्या सुरक्षा योजना बांड का वितरण किया. इस समारोह में अपने अपने बालिकाओं के साथ उनकी माताएं भी पहुंची थी और उनके चेहरे पर ख़ुशी की लहर दिख रही थी.




2532cc40-e692-4982-8f17-3ada3a67fd85 b63f1348-6828-44d8-bac4-8574e2f6ce9e d55a8f93-d1aa-4d6d-ba16-ed8664650aed

 

By pnc

Related Post