350वें प्रकाश उत्सव की तैयारियों का जायजा लिया CM ने

पटना सिटी में दिसंबर-जनवरी में होने वाले गुरू गोविन्द सिंह के 350वें प्रकाश उत्सव की तैयारियों का जायजा रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसा इंतजाम हो कि लोग जब लोग यहाँ से जाएँ तो एक मीठी याद लेकर जाए और बार -बार आएं. उन्होंने इस मौके पर आलाधिकारियों को कई निर्देश भी दिए.cvgzzajuaaainf_ cvgzzajvmaevrvq cvgzzazusaa8dkt