तेजस्वी यादव सोमवार को करेंगे पराजित प्रत्याशियों संग ‘बड़ी समीक्षा बैठक’
पटना, 16 नवंबर। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में करारी हार और लालू परिवार में कलह के बीच आरजेडी अब आत्ममंथन और डैमेज कंट्रोल मोड में आ गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को पटना स्थित अपने सरकारी आवास पर पार्टी की महत्वपूर्ण बैठक करने जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक यह बैठक सुबह 11 बजे आयोजित होगी, जिसमें विधानसभा चुनाव में पराजित सभी उम्मीदवारों को बुलाया गया है।
तेजस्वी यादव हर प्रत्याशी से व्यक्तिगत रूप से बातचीत कर हार के कारणों की विस्तृत जानकारी लेंगे। बैठक में ग्राउंड रिपोर्ट, संगठन की कमजोरियां, बूथ लेवल मैनेजमेंट, चुनावी रणनीति, प्रचार तंत्र और नेतृत्व से जुड़ी चुनौतियों पर खुलकर चर्चा होगी।
सूत्रों का यह भी कहना है कि पार्टी के भीतर हाल के दिनों में बढ़ी नाराजगी और विवाद को देखते हुए मीटिंग में एकजुटता, अनुशासन और नेतृत्व पर भरोसा बहाल करने पर भी खास फोकस रहेगा।
इस अहम समीक्षा बैठक से आरजेडी की आगामी राजनीतिक दिशा और संगठनात्मक बदलावों को लेकर महत्वपूर्ण संकेत मिलने की संभावना है।
PNCB
