बिहार चुनाव 2025: EVM पर बोल्ड अक्षरों में छपेगा कैंडिडेट का नाम और फोटो

निर्वाचन आयोग का महत्वपूर्ण फैसला

बिहार चुनाव से होगी शुरुआत




पटना।। इस बार का बिहार विधानसभा चुनाव की मायनों में खास होने जा रहा है. नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने दिशानिर्देश जारी किए हैं जिनमें कई नयी चीजें प्रयोग में लाई जाएंगी.

दरअसल चुनावों में कई बार एक ही नाम वाले एक से अधिक उम्मीदवार खड़े हो जाते हैं जिनसे मतदाताओं के बीच भ्रम की स्थिति बन जाती है और गलती से वोट किसी अन्य प्रत्याशी को चला जाता है. निर्वाचन आयोग ने इस समस्या से निपटने के लिए बैलेट पेपर पर रंगीन तस्वीर छापने का निर्णय लिया है. अब वोटर आसानी से उम्मीदवार के नाम, चुनाव चिन्ह और उनके चेहरे को देखकर सही तरीके से मतदान कर सकेंगे.

कैंडिडेट का चेहरा बड़ा और स्पष्ट होगा

निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट किया है कि चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट्स का चेहरा बैलेट मशीन पर तीन-चौथाई हिस्से में होगा ताकि उसकी तस्वीर और स्पष्ट दिखे. तस्वीर रंगीन होगी और उच्च गुणवत्ता वाले 70 जीएसएम गुलाबी रंग के विशेष पेपर पर छापी जाएगी. यही नहीं, कैंडिडेट का नाम भी बड़े बोल्ड अक्षरों में लिखा होगा ताकि पढ़ने में भी कठिनाई ना हो. कैंडिडेट के नाम के अलावा NOTA का बटन का नाम का फोन्ट साइज 30 होगा जो कि काफी बोल्ड होगा.

pncb

Related Post