जम्मू-कश्मीर में सिक्युरिटी फोर्सेस ने बड़े सर्च ऑपरेशन के दौरान 44 लोगों को अरेस्ट किया है.गिरफ्तार लोगों के पास से चीन और पाकिस्तान का झंडा बरामद हुआ है. ऐसा शायद पहली बार है, जब कश्मीर में आतंकी ठिकानों से चीन का झंडा मिला है. अरेस्ट लोगों पर आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का शक है.उनके पास से पेट्रोल बम, पाकिस्तान का झंडा और जैश-ए-मोहम्मद का लेटर पैड भी मिला है. फोर्सेस ने 18 अक्टूबर को 12 घंटे के अंदर 700 घरों में सर्च ऑपरेशन किया.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सिक्युरिटी फोर्सेस की ज्वाइंट टीम ने यह कार्रवाई पुराने बारामुला में की.आर्मी स्पोक्सपर्सन ने बताया, “17 अक्टूबर को बारामुला में एक बड़े सर्च ऑपरेशन के दौरान 12 घंटे के अंदर 700 से ज्यादा घरों की तलाशी ली गई. इस दौरान सस्पेक्ट आतंकियों के कई ठिकानों का भी पता चला.इस ज्वाइंट सर्च ऑपरेशन को आर्मी, पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ ने मिलकर किया.जानकारी के मुताबिक, खुफिया सूचना मिलने के बाद सर्च ऑपरेशन की कार्रवाई हुई.
कार्रवाई से पहले सिक्युरिटी फोर्सेस ने बारामुला में पुराने शहर की घेराबंदी की और निकलने के सभी रास्तों को बंद कर सर्च ऑपरेशन चलाया.
कार्रवाई से पहले सिक्युरिटी फोर्सेस ने बारामुला में पुराने शहर की घेराबंदी की और निकलने के सभी रास्तों को बंद कर सर्च ऑपरेशन चलाया.
फोटो साभार -ANI