67वीं बीपीएससी का रिजल्ट जारी

बिहार लोक सेवा आयोग ने मुख्य 67वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. कुल 2104 अभ्यर्थियों को इसमें सफलता हाथ लगी है. आयोग की वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर परीक्षा का परिणाम देखा जा सकता है. pncb

Read more

रेलवे बोर्ड में पहली बार महिला अध्यक्ष ने संभाला कार्यभार

जया वर्मा सिन्हा ने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार संभाला भारतीय रेलवे के इस शीर्ष पद पर नियुक्त होने वाली वह पहली महिला हैं जया वर्मा सिन्हा ने आज रेल भवन में रेलवे बोर्ड (रेल मंत्रालय) के नए अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभाल लिया. कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने जया वर्मा सिन्हा की नियुक्ति को स्वीकृति दी है. जया वर्मा सिन्हा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और सीईओ के रूप में भारतीय रेलवे के इस शीर्ष पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं. इससे पहले जया वर्मा सिन्हा ने रेलवे बोर्ड में सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास) के तौर पर कार्य किया है. जया सिन्हा भारतीय रेलवे में माल ढुलाई और यात्री सेवाओं के समग्र परिवहन का दायित्व भी संभाल चुकी हैं. जया वर्मा सिन्हा 1988 में भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) में शामिल हुईं. भारतीय रेलवे में अपने 35 साल से अधिक के करियर में उन्होंने रेलवे बोर्ड के सदस्य (संचालन और व्यवसाय विकास) अपर सदस्य, यातायात परिवहन जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. उन्होंने परिचालन, वाणिज्यिक, आईटी और सतर्कता सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है. वह दक्षिण-पूर्व रेलवे की प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला भी रही हैं. उन्होंने बांग्लादेश के ढाका में भारतीय उच्चायोग में रेलवे सलाहकार के रूप में भी कार्य किया, उनके इस कार्यकाल के दौरान कोलकाता से ढाका तक प्रसिद्ध मैत्री एक्सप्रेस का उद्घाटन किया गया था. जया सिन्हा इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व छात्रा हैं और

Read more

प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने लाल किले पर 10 वीं बार फहराया तिरंगा

2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य पीएम मोदी राज घाट गए वहां राष्ट्रपिता को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्राचीर से देश को संबोधित किया. पीएम मोदी ने 90 मिनट के अपने इस 10वें संबोधन में 10 साल की सरकार का हिसाब दिया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि इस समय हम जो फैसला लेंगे, वे 1 हजार साल तक भारत की दिशा और भाग्य को लिखने वाले होंगे. पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा. इतना ही नहीं पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत में ही मणिपुर हिंसा का जिक्र किया और राज्य में शांति स्थापित करने की अपील की. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और परिवारवाद को विकास का दुश्मन बताते हुए खत्म करने की अपील की. यहाँ live देखें ….

Read more

साहित्य में जनतंत्र का क्षरण हो रहा हैः प्रो. बद्री नारायण

साहित्य जगत में कलुष आया है भारतीय साहित्य में जनतंत्र को फिर से जीवित करना होगा नई दिल्ली. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र न्यास (आईजीएनसीए) के कला निधि प्रभाग ने ‘प्रो. नामवर सिंह स्मृति व्याख्यान’ का आयोजन किया. इस व्याख्यान का विषय था- ‘जनतांत्रिक भाव और साहित्य’ और मुख्य वक्ता थे साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित कवि और जी.बी. पंत सोशल साइंस इंस्टीट्यूट, इलाहाबाद के निदेशक प्रो. बद्री नारायण. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आईजीएनसीए के अध्यक्ष श्री रामबहादुर राय ने की और स्वागत भाषण आईजीएनसीए के सदस्य सचिव प्रो. सच्चिदानंद जोशी ने दिया. इस अवसर पर कला निधि प्रभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रमेश चंद्र गौर और स्व. नामवर सिंह के सुपुत्र श्री विजय सिंह भी उपस्थित थे. मुख्य वक्ता के तौर पर बोलते हुए प्रो. बद्रीनारायण ने कहा कि स्मृति का संस्थानीकरण बहुत महत्त्वपूर्ण है और आईजीएनसीए ने नामवर सिंह की स्मृति का संस्थानीकरण करने का महत्त्वपूर्ण काम किया है. उन्होंने ‘जनतांत्रिक भाव और साहित्य’ विषय पर व्याख्यान की प्रासंगिकता के बारे में बात करते हुए कहा कि नामवर सिंह की स्मृति में आयोजित व्याख्यान के लिए यह बहुत उपयुक्त विषय है, क्योंकि नामवर सिंह हमेशा संवाद के पक्षधर रहे हैं. नामवर सिंह का साथ हर कोई चाहता था, चाहे वह किसी विचारधारा का हो. नामवर जी को किसी से संवाद करने में कोई समस्या नहीं थी. उन्होंने कहा कि नामवर जी के बारे में, उनकी आलोचना के बारे में, उनके स्वभाव के बारे में एक वाक्य में कहें तो वह होगा- संवाद का स्वभाव. प्रो. बद्री नारायण ने नामवर

Read more

इशिता किशोर यूपीएससी टॉपर,बक्सर की गरिमा लोहिया सेकेण्ड

प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर महिलाओं का कब्ज़ा टॉप 4 रैंक में लड़कियां आईएएस पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्‍ट यूपीएससी परीक्षा में महिला सशक्तिकरण की मिसाल बनी बेटियां इस साल की यूपीएससी परीक्षा में इशिता किशोर यूपीएससी 2022 की टॉपर बनी हैं. भारत में सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सीएसई परीक्षा के परिणाम आज घोषित किए गए. सिविल सर्वेंट्स का चयन करने वाली इस परीक्षा में टॉप 4 पदों पर लड़कियों ने रैंक हासिल की है. इसमें इशिता किशोर के अलावा दूसरे नंबर पर गरिमा लोहिया, तीसरे पर उमा हरथी एन और चौथे पर स्मृति मिश्रा हैं. बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग ने सिविल सर्विस एग्‍जाम का फाइनल रिजल्‍ट मंगलवार को घोषित कर दिया है. आईएएस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार यूपीएससी  की आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा के फाइनल रिजल्‍ट में कुल 933 कैंडिडेट्स नियुक्ति के लिए चयनित किए गए हैं. इनमें से 345 कैंडिडेट्स अनारक्षित, 99 इडब्ल्यूएस, 263 ओबीसी, 154 एस सी  तथा 72 एसटी  कैटेगरी से हैं. 178 कैंडिडेट्स की रिज़र्व लिस्‍ट भी तैयार की गई है. आईएएस पदों पर चयन के लिए 180 कैंडिडेट्स शॉर्टलिस्‍ट हुए हैं. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा 2022 के जारी किए गए परिणाम के बाद बक्सर जिले का नाम एकाएक सुर्खियों में आ गया है. बक्सर में रहकर यूपीएससी की तैयारी करने वाली गरिमा लोहिया ने पूरे देश मे दूसरा रैंक लाकर बक्सर जिले का नाम रौशन कर दिया है. अपने शहर की बेटी के संघ

Read more

ओवरब्रीज पर मेट्रो और हाईवे,बना गिनीज बुक रिकॉर्ड

‘ फ्लाईओवर और मेट्रो का गजब मेल, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नागपुर शहरहाईवे फ्लाईओवर और मेट्रो रेल एक साथनागपुर शहर का नाम अब ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में दर्ज हो गया है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और महा मेट्रो की टीम द्वारा नागपुर में बनाये गए हाईवे फ्लाईओवर और मेट्रो रेल के साथ सिंगल कॉलम पर समर्थित सबसे लंबे डबल डेकर वायाडक्ट (3.14 किलोमीटर) को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और महा मेट्रो की टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वह उन अविश्वसनीय इंजीनियरों, अधिकारियों और श्रमिकों को दिल से धन्यवाद और सलाम करते हैं, जो इसे संभव बनाने के लिए चौबीसों घंटे लगे रहे. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस तरह का विकास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण के वादे को पूरा करना है. गौरतलब है कि वर्धा रोड पर बने 3.14 किलोमीटर लंबे इस डबल डेकर वायाडक्ट में कुल तीन मेट्रो स्टेशन हैं जिसमें छत्रपति नगर, जयप्रकाश नगर और उज्जवल नगर शामिल हैं. इन स्टेशनों की इंजीनियरिंग विचार प्रक्रिया, अवधारणा, डिजाइन और क्रियान्वयन किसी चुनौती से कम नहीं था. जब शुरुआत में इस परियोजना की परिकल्पना की गई थी तब हाईवे फ्लाईओवर और मेट्रो रेल का संरेखण वर्धा रोड पर एक ही मौजूदा हाईवे पर था, जिसमें माध्यिका पर प्रस्तावित वैकल्पिक स्थानों पर स्वतंत्र पियर थे. बाद में, इसकी समीक्षा की गई और डबल डेकर

Read more

मतदान नहीं करने पर लगता है 51रुपए का जुर्माना

राजनीतिक पार्टियां गांव में आएगी तो जातिवाद होगा गांव में 1983 के बाद से पार्टियों के प्रचार पर है बैन वोटिंग को लेकर बनाये गए हैं सख्त नियम राजनीतिक दलों के गांव में प्रवेश और प्रचार पर रोक गांव को राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला कूड़ा फैलाने, हवा या पानी प्रदूषित करने, डीजे बजाने पर 51 रुपए का जुर्माना इन दिनों गुजरात में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं, लेकिन राजकोट जिले में एक ऐसा गांव हैं जहां राजनीतिक पार्टियों के चुनाव प्रचार पर रोक है. किसी पार्टी के नेता हो या कार्यकर्ता इस गाँव की तरफ रुख नहीं करते .राज समाधियाला गांव के लोगों ने राजनीतिक दलों के गांव में प्रवेश और प्रचार पर रोक लगा दी है. समाधियाला गांव में अगर कोई मतदान नहीं करता है तो उस पर  51रुपए का जुर्माना है. यह गांव अपने नियम-कायदों के लिए आदर्श गांव का तमगा हासिल कर चुका है. गांव के सरपंच बताते हैं कि राजनीतिक पार्टियां गांव में आएगी तो जातिवाद होगा. इसलिए साल 1983 से ही यहां राजनीतक पार्टियों के आने पर पाबंदी है. लेकिन मतदान लगभग सभी गांव वाले करते हैं. साल 1983 में अपने अलग नियम कायदों को बनाने के चलते आज गांव बेहद साफ सुथरा दिखता है. सारी सडकें सीमेंट की बनी हुई है. गांव में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं. साथ ही इस गांव को राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिला है. गांव में जातिवाद की सख्त मनाही है. कूड़ा फैलाने, हवा या पानी प्रदूषित करने, डीजे बजाने पर 51 रुपए का

Read more

एक फैमिली के संतान हैं इंसान और ऑक्टोपस

ऑक्टोपस और इंसानों के पूर्वज एक ही ताजा रिसर्च में खुला बड़ा राजरिसर्च के मुताबिक इंसान और ऑक्टोपस एक प्राचीन जीव के वंशजजीव की पहचान वैज्ञानिकों ने फेसिवर्मिस युन्नानिकस के रूप में की ऐसे जीव जो 518 लाख साल पहले रहा करते थे एक नई रिसर्च पर अगर यकीन करें तो समंदर में रहने वाले आठ हाथों वाले जीव ऑक्टोपस और इंसानों के पूर्वज एक ही थे. इस रिसर्च के मुताबिक इंसान प्राचीन जीव के वंशज हैं जो 518 लाख साल पहले रहा करते थे. रिसर्चर्स की मानें तो यही वजह हो सकती है कि आठ अंगों वाला ऑक्टोपस बहुत ज्यादा बुद्धिमान होता है. इस जीव की पहचान वैज्ञानिकों ने फेसिवर्मिस युन्नानिकस के रूप में की है. वैज्ञानिकों के मुताबिक जैसे-जैसे इस जीव का विकास होता गया, इसने अपने उन अंगों को गंवाना शुरू कर दिया जिसकी इसे जरूरत नहीं थी. वैज्ञानिकों के मुताबिक इस जीव की बुद्धि भी बहुत कम थी. जर्मनी की राजधानी बर्लिन स्थित मैक्स डेलब्रुक सेंटर की तरफ से एक स्टडी हुई है. इस स्टडी में पता लगा है कि ऑक्टोपस का दिमाग मनुष्यों के समान होता है क्योंकि समुद्री जानवरों में विभिन्न प्रकार के जीन नियामक होते हैं जिन्हें उनके तंत्रिका ऊतक में माइक्रो आरएनए कहा जाता है जो दिमाग में मौजूद कोशिकाओं की संख्या के बराबर होता है. इस स्‍टडी की फाइंडिंग्स के मुताबिक माइक्रो आरएनए, एक प्रकार का आरएनए  जीन है जो कि मस्तिष्क के विकास में एक मौलिक भूमिका निभाता है. मस्‍तिष्‍क इंसान का सबसे जटिल हिस्सा होता है. उनकी मानें तो यही

Read more

बिहार की झोली में 13 संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार

संगीत नाटक अकादमी अवार्ड में हृषिकेश सुलभ, सुमन झा, रंजना कुमारी झा, मैथिली ठाकुर और सुदीपा घोष प्रमुख दिसंबर में  राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों ये पुरस्कार दिल्ली में दिए जाएंगे विशेष अलंकरण समारोह: छत्तीसगढ़ की तीजन बाई व ममता चंद्राकर को संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित संगीत, नाटक और नृत्य के क्षेत्र में पिछलेतीन साल के लिए घोषित संगीत नाटक अकादमी अवार्ड में बिहार के 13 कलाकारों का चयन हुआ है. इनमें चर्चित नाटककार और रंगकर्मी हृषीकेश सुलभ, ठुमरी गायिका कुमुद झा दीवान, लोकगायिका रंजना झा और मैथिली ठाकुर भी शामिल हैं. संगीत नाटक अकादमी (दिल्ली) के सचिव अनीश पी राजन ने शुक्रवार शाम साल 2019, 2020 और 2021 के अवार्ड की अधिसूचना जारी की. हृषीकेश सुलभ को नाट्य लेखन, नीलेश्वर मिश्र को अभिनय, मिथिलेश राय को निर्देशन के लिए अकादमी अवार्ड मिलेगा. 13 कलाकारों में पांच बेटियां हैं. वरीय पुरस्कारों में कुमुद झा दीवान और रंजना झा और बिस्मिल्लाह खान युवा पुरस्कार की सूची में भरतनाट्यम की कलाकार सुदीपा घोष, लोकनृत्य के सुपरिचित नाम जितेन्द्र चौरसिया, मैथिली ठाकुर व अभिनेत्री रूबी खातून शामिल हैं. 90 वर्षीय अभिनेता, निर्देशक गणेश प्रसाद सिन्हा, 75 वर्षके अभिनेता-निर्देशक सुमन कुमार, लोकगीतों के जाने-मानेनाम भरत सिंह भारती और ध्रुपद गायक रघुवीर मलिक का चयन अमृत अवार्ड के लिए किया गया है. युवा पुरस्कार के लिए 25 हजार जबकि संगीत नाटक अकादमी और अमृत अवार्ड धारियों को एक-एक लाख रुपये, ताम्र पत्र और अंगवस्त्र दिए जाएंगे. संगीत नाटक अकादमी ने 86 कलाकारों के लिए भारत की आजादी के

Read more

रिजल्ट जांच की मांग के बीच बीपीएससी ने जारी किया मुख्य परीक्षा का शेड्यूल

बिहार लोक सेवा आयोग ने 17 नवंबर को 67वीं लोकसेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था. उसके बाद से ही इस रिजल्ट के जांच की मांग अभ्यर्थी कर रहे हैं. बिहार लोक सेवा आयोग ने 21 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करने का शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया था. आज मुख्य परीक्षा का शेड्यूल भी जारी हो गया है. 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में सफल 11607 अभ्यर्थियों को 29 दिसंबर से 31 दिसंबर तक होने वाली मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा. 67वीं प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 320000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. पीटी परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही बीपीएससी अभ्यर्थी रिजल्ट में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जांच की मांग कर रहे हैं. अभ्यर्थियों ने पिछले दिनों बिहार लोक सेवा आयोग के गेट पर प्रदर्शन भी किया था. क्या मांग कर रहे हैं अभ्यर्थी – 67वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी किया जाए वर्षों से पद पर जमे आयोग के परीक्षा नियंत्रक को हटाया किया जाए 67वीं पीटी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक की सीबीआई से जांच करायी जाए परीक्षा में इस्तेमाल ओएमआर शीट से छेड़छाड़ की जांच हो पीडीएफ फॉर्मेट में जारी रिजल्ट के साथ छेड़छाड़ की जांच हो pncb

Read more