इंटर परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाजी, हर स्ट्रीम में किया टॉप

बिहार बोर्ड 12वीं के तीनों संकायों में लड़कियों ने टॉप किया आर्ट्स स्ट्रीम के 8 टॉपर में 5 लड़कियां, मोहद्दीसा को पहला स्थान साइंस टॉपर आयुषी नंदन को लड़कियों की सफलता पर है गर्व बीएसईबी 12वीं परीक्षा के परिणामों की घोषणा मंगलवार को कर दी गई है. इस साल इंटर की परीक्षा में कुल 10 लाख 91 हजार 958 परीक्षार्थी सफल हुए हैं. इसका प्रतीशत 83.07 रहा है. वहीं बिहार बोर्ड आर्ट्स स्ट्रीम में पूर्णिया की मोहद्दिशा ने टॉप किया है. मोहद्दिशा उच्च माध्यमिक विद्यालय बायसी की छात्रा है. मोहद्दिशा को कुल 475 अंक प्राप्त हुए हैं. उनको 95% अंक आया है. औरंगाबाद की सौम्या ने भी 95% अंकों के साथ कॉमर्स विषय में टॉप किया है. सभी टॉपर छात्रों को एक लाख रुपये, लैपटॉप दिया जाएगा. साथ ही किंडल ई-बुक भी मिलेगा. वहीं सेकंड टॉपर को 75 हजार रुपये नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक मिलेगा. थर्ड टॉपर 50 हजार रुपये नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक मिलेगा. दूसरी टॉपर कुमारी प्रज्ञा हैं. सौरभ कुमार थर्ड टॉपर हैं, वहीं चौथे नंबर पर लक्ष्मी कुमारी है जबकि पांचवे नंबर पर मो. शारिक हैं. बिहार बोर्ड 12वीं आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स, तीनों संकायों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है. बिहार बोर्ड 12वीं की तीनों स्ट्रीम में लड़कियों का बोलबाला है. बिहार बोर्ड में लड़कियां टॉप करेंगी. पिछले साल भी लड़कियों ने ही टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई थी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने इंटर का रिजल्ट जारी किया. इस

Read more

आजादी की दीवानी ‘दुर्गा भाभी’ नाटक ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

अनिल मुखर्जी शताब्दी नाट्योत्सव के दूसरे दिन दुर्गा ने दिखाई अपनी देशभक्ति दुर्गा भाभी ने बेहतरीन अभिनय से किया मंत्रमुग्ध गुमनाम क्रांतिकारियों को प्रकाश में लाने की मुहिम में दुर्गा भाभी नाटक बना मील का पत्थर इस नाटक के पचास शो करने का है लक्ष्य : आर के सिन्हा भारत में. चीन में और  त्रिनिनाद एवं टोबैगो के राजदूत चंद्रदत सिंह एवं भोजपुरी.हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों की प्रोड्यूसर अनिता चंद्रदत सिंह के साथ भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार कुणाल सिंह.पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय भी नाटक की प्रस्तुति के दौरान उपस्थित रहे. वीरांगना दुर्गा भाभी के जीवन की उन्होंने साढ़े तीन साल तक गहन पड़ताल की. अनेक तथ्य जुटाये. उनके परिजनों से सम्पर्क किया. फिर इसे लिखा और इसका निर्देशन किया-अक्षयवर नाथ श्रीवास्तव निर्देशक एवं लेखक अनिल मुखर्जी शताब्दी नाट्योत्सव के दूसरे दिन हुआ नाटक का मंचन वीरांगना दुर्गा भाभी के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन किया.राजधानी के रबिन्द्र भवन में आयोजित नाट्योत्सव के दूसरे दिन राजधानी के लोगों को गुमनाम क्रांतिकारियों में से एक दुर्गा भाभी के जीवन पर आधारित नाटक की प्रस्तुति XIII स्कूल ऑफ़ टैलेंट डेवलेपमेंट गाजियाबाद की प्रस्तुति देखने को मिली. दूसरे दिन के कार्यक्रम में भारत में. चीन में और  त्रिनिनाद एवं टोबैगो के राजदूत चंद्रदत सिंह एवं भोजपुरी.हिंदी और अंग्रेजी फिल्मों की प्रोड्यूसर अनिता चंद्रदत सिंह के साथ भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार कुणाल सिंह.पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय भी नाटक की प्रस्तुति के दौरान उपस्थित रहे. इस मौके पर भाजपा के पूर्व सांसद और कार्यक्रम के अध्यक्ष आर के सिन्हा

Read more

पीजी सेमेस्टर 2 और पार्ट वन के छात्रों के लिए सूचना

1 मार्च से पीजी सेमेस्टर 2 और 13 मार्च से होगी पार्ट वन की परीक्षा शुरू आरा,22 फरवरी. VKSU ने 1 मार्च से पीजी सेमेस्टर 2 और 13 मार्च से होगी पार्ट वन की परीक्षा शुरू करने की घोषणा के साथ ही परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है. हालांकि अभी हाल में ही इसको लेकर विवि ने मीडिया के माध्यम से 1 मार्च से परीक्षा शुरू होने की जानकारी को सार्वजनिक किया था लेकिन किस तिथि को क्या होगा यह तय नही था. अब जारी इस कर्यक्रम से परीक्षार्थियों की दुविधा खत्म हो जाएगी. PNCB

Read more

इस बार का बिहार दिवस खास, बच्चे करेंगे खूब मस्ती

बिहार दिवस पर 3 दिनों तक चिड़ियाघर और पर्यटन स्थलों की सैर करेंगे बच्चे इस बार का बिहार दिवस समारोह बेहद खास होगा. इस वर्ष यह समारोह युवा शक्ति बिहार की प्रगति थीम पर आयोजित किया गया है. इस वर्ष बिहार दिवस के अवसर पर सूबे के बच्चे तीन दिनों तक प्रदेश के महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों की सैर करेंगे. साथ ही अपनी ऐतिहासिक धरोहरों से रूबरू होंगे. यही नहीं, बिहार म्यूजियम और चिड़ियाघर भी उनके लिए खुले रहेंगे. यहां वे तीन दिनों तक मुफ्त प्रवेश कर सकेंगे और पटना के सिनेमा घरों में चुनिंदा फिल्में मुफ्त देख सकेंगे. बिहार म्यूजियम के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक, स्वास्थ्य सचिव के. सेंथिल कुमार, ग्रामीण विकास सचिव बालामुरूगन डी, एससी-एसटी कल्याण सचिव दिवेश सेहरा, कला संस्कृति युवा विभाग की सचिव वंदनी प्रेयसी शिक्षा सचिव वैद्यनाथ यादव और अपर राज्य परियोजना निदेशक रविशंकर सिंह भी मौजूद थे. बैठक में सभी विभागों को अलग-अलग जिम्मेवारी सौंपी गयी. बिहार दिवस का आयोजन 22, 23 व 24 मार्च को पूरे प्रदेश में होगा. इन तीन दिनों में बच्चों को नालंदा, बोधगया, वैशाली, राजगीर स्थित घोड़ाकटोरा, जू सफारी, वाल्मीकिनगर का व्याघ्र अभ्यारण्य और रोहतास के तुतला भवानी आदि स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा. सिटी के मंगल तालाब, राजगीर, बोधगया व वैशाली में लेजर शो का आयोजन किया जाएगा. बच्चे सुधा डेयरी के पटना, बरौनी व मुजफ्फरपुर के प्लांट भी देख सकेंगे.

Read more

5 वीं सिस्टर मेरी सेंट थॉमस अंतर नोट्रेडेम अकादमी क्विज कांटेस्ट का आयोजन

नोट्रेडेम अकादमी, मुंगेर को मिला पहला स्थान दूसरा स्थान: नोट्रेडेम अकादमी, दार्जिलिंग तीसरा स्थान: नोट्रेडेम अकादमी, पटना को मिला छात्रों के बीच पूर्णता के उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए नोट्रेडेम अकादमी जिला मुंगेर पूर्व छात्र संघ, एक समूह के साथ, बहुप्रतीक्षित 5 सीनियर मैरी का आयोजन किया। सेंट थॉमस इंटर नोट्रेडेम अकादमी क्विज प्रतियोगिता 2023 रविवार को नोट्रेडेम अकादमी, सेंट जूली सभागार, पाटलिपुत्र कॉलोनी में किया गया जिसमे पूरे भारत से नोट्रेडेम अकादमी के छात्रों की दस टीमों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। क्विज कांटेस्ट के उन सभी रोमांचक और शानदार दौरों के बाद, प्रश्नोत्तरी-2013 के में पहला स्थान: नोट्रेडेम अकादमी, मुंगेर दूसरा स्थान: नोट्रेडेम अकादमी, दार्जिलिंग और तीसरा स्थान: नोट्रेडेम अकादमी, पटना को मिला. विजेताओं और प्रतिभागियों ने आयोजकों से ट्रॉफी और प्रायोजित उपहार प्राप्त किए, नोट्रेडेम अकादमी जिला मुंगेर पूर्व छात्र संघ, और क्विज़ -2023 के चैंपियन ने रोलिंग ट्रॉफी प्राप्त की. रोलिंग ट्रॉफी स्वर्गीय पवन गर्ग द्वारा प्रायोजित की गई थी.शाम के लिए मुख्य अतिथि सिस्टर्स ऑफ नोट्रे डेम की प्रांतीय सस्टर मैरी एलिस थीं। प्रथम स्थान की ट्रॉफी नोट्रेडेम अकादमी, पटना की प्रिंसिपल सिस्टर मैरी नेहा ने नोट्रेडेम अकादमी, मुंगेर को दी, दूसरे स्थान की ट्रॉफी नोट्रेडेम अकादमी दार्जिलिंग के प्राथमिक अनुभाग की प्रमुख सिस्टर मैरी रोज़मेरी ने प्रदान की.  पटना से नोट्रेडेम अकादमीतीसरे स्थान के लिए एमडी की ट्रॉफी सिस्टर मैरी टेरेसा, मोंटेसरी हाउस ऑफ चिल्ड्रन, पामा की निदेशक ने नोट्रे डेम अकादमी, पटना को दी. धन्यवाद ज्ञापन टेरेंस चेनी ने किया. रवींद्र भारती,पटना

Read more

कर संग्रह करने की जगह कोचिंग क्यों चला रहे जीएसटी वाले अफसर ?

ऑनलाइन कोचिंग चलने की परमिशन किसी को नहीं दी गई -अधिकारी जिम्मेवारी पर सवाल : सोयी है सरकार “आये थे हरिभजन को ओटन लगे कपास ” ये एक पुरानी लोकोक्ति है जिसका मतलब ये कि करने आये कुछ, और करने लगे कुछ. जी,हां ऐसा ही कुछ करते चर्चे में आये हैं बिहार वाणिज्यकर (GST) के दो अधिकारी. इस चर्चे के बाद अब या तो ये दोनों अधिकारी खुद सुधर जाएँ या उनके विभाग के वरीय अधिकारी उन्हें सुधार लें तो बेहतर नहीं तो ड्यूटी बजाने की जगह धंधा करने कराने का आरोप दोनों पर चस्पा है. इस मामले की अंदरुनी बातें ये हैं कि,पटना में पिछले दस सालों से पदस्थापित वाणिज्यकर विभाग के एसी रैंक के दो अफसर अपनी राजधानी में पदस्थापना का मजा कोचिंग चलाकर ले रहे हैं. इनके ऑनलाइन क्लॉस के यू ट्यूब लिंक भी हैं और मछुआटोली इलाके में 10 हजार वर्गफुट का एक फेमस कोचिंग सेंटर भी. इन दोनों अधिकारियों के कोचिंग क्लास करने को लेकर मोबाइल कॉल्स की एक ख़ास रिकार्डिंग भी करके इनके चहेतों ने वायरल कर रखा है. इनके कोचिंग सेंटर के मौजूद होने,मोबाइल काल में हो रही बातें और इनके यूट्यूब लिंक ये तीन ऐसे सबूत हैं जो ये सवाल पैदा करते हैं कि दोनों अधिकारी कर संग्रह करने की जवाबदेही के बीच कोचिंग से कमाई भी आखिर कैसे कर रहे हैं ?  इस बाबत जब वाणिज्यकर विभाग के ADC सुबोध राम से ये पूछा गया कि क्या आपके विभाग का कोई अधिकारी कर्मचारी कोचिंग चला सकता है या विभाग ने किसी

Read more

पटना में ऑनलाइन क्रॉसवर्ड ए-क्लू-ए-डे प्रतियोगिता 2023 लॉन्च

आईएएस हरजोत कौर बम्हारा ने डीपीएस पटना में किया लांच प्रतियागिता के प्रतिस्पर्धात्मक फेज का समापन 31 अक्टुबर 2023 को होगा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण नि:शुल्क बिहार की अतिरिक्त मुख्य सचिव-सह-खनन आयुक्त आईएएस हरजोत कौर बम्हारा ने बुधवार को दैनिक ऑनलाइन क्रॉसवर्ड ए-क्लू-ए-डे (ACAD), ACAD प्लस और ACAD सीनियर के 2023 संस्करण को डीपीएस पटना के परिसर में लॉन्च किया. इस अवसर पर बिहार सरकार के विकास आयुक्त आईएएस विवेक कुमार सिंह और प्रतियोगिताओं के चीफ मेंटर बी. विनोद मौजूद थे. साल भर चलने वाली इस प्रतियागिता के प्रतिस्पर्धात्मक फेज का समापन 31 अक्टुबर 2023 को होगा. इस पूरे प्रतियोगिता को www.crypticsingh.com पर होस्ट किया गया है. इस प्रतियोगिता को संचालन तक्षशिला एजुकेशनल सोसाइटी के सहयोग से एक्स्ट्रा-सी द्वारा किया जाता है. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए वेबसाइट पर पंजीकरण नि:शुल्क है. आईएएस बम्हारा ने छात्रों को संबोधित करते हुए ने कहा कि क्रॉसवर्ड खेलने और ACAD जैसी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने से जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना करने का आत्मविश्वास पैदा होता है. उन्होंने कहा कि पाठ्यचर्या और सह-पाठयक्रम समान रूप से महत्वपूर्ण हैं और किसी को भी किसी का पीछा करते समय अपनी क्षमता के बारे में आश्वस्त होना चाहिए. हल्के-फुल्के अंदाज में उन्होंने शाहरुख खान द्वारा ऑनस्क्रीन गाए गए गाने आई एम द बेस्ट का जिक्र किया और युवा दर्शकों को इससे प्रेरित होने का आह्वान किया. सिंह ने कहा कि एक छात्र जो क्रॉसवर्ड जैसे खेल और माइंड गेम खेलने में नियमित रहा है, वह हमेशा

Read more

परीक्षा पर चर्चा में शामिल हुए संभावना के छात्र

आरा, 28 जनवरी. स्थानीय ‘शान्ति स्मृति सम्भावना आवासीय उच्च विद्यालय शुभ नारायण नगर, मझौवाँ में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संबोधन कक्षा-9, 10 तथा 11 के छात्र – छात्राओं को समारोह पूर्वक दिखाया गया. विद्यालय के डिजिटल कॉमन हॉल में बड़े स्क्रीन पर प्रोजेक्टर के माध्यम से लाइव टेलीकास्ट को छात्र – छात्राओं के बीच प्रर्दशित किया गया. छात्र-छात्राओं ने पुरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री के वक्तव्यों को सुना और बीच-बीच में तालियों के साथ स्वागत भी किया. कार्यक्रम के बीच जब छात्रो ने प्रधानमंत्री मोदी से यह सवाल किया कि जब आपकी आलोचना होती है तो आप इसे कैसे लेते है ? जवाब सुनकर छात्र – छात्राओं ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षक-शिक्षिका भी शामिल हुये. प्राचार्या डॉ० अर्चना सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम से छात्रों को प्रेरणा मिलती हैं तथा उन्हे परीक्षा के तनाव से बाहर निकलने में मदद मिलती है. यह कार्यक्रम ना सिर्फ छात्र-छात्राओं के लिए ही नहीं बल्कि शिक्षक-शिक्षिकाओं के लिए भी बहुत उपयोगी है. PNCB

Read more

ड्रामा का सवाल बना बवाल !

पीजी सेमेस्टर-IV की परीक्षा में बवालगलत प्रश्न पत्र दिये जाने का मामला आरा,5 जनवरी. पीजी सेमेस्टर फोर सत्र 2019-22 की अल हफ़ीज़ कॉलेज केंद्र पर आज आयोजित परीक्षा में भोजपुरी और संस्कृत के छात्रों ने जमकर बवाल काटा. उनका आरोप था कि उन्हें गलत प्रश्न पत्र दिया गया. पूरा मामला यह है कि आज ऐच्छिक विषय जी ई 1 कि परीक्षा आयोजित थी. संस्कृत और भोजपुरी के छात्रों का कहना है कि उन्होंने ह्युमन राइट्स विषय को चुना था मगर उन्हें हॉल में ड्रामा का प्रश्न-पत्र दिया गया. हालांकि पेपर के उपर शीर्षक ह्युमन राइट्स ही लिखा था मगर उसमें सारे सवाल ड्रामा से संबंधित थे. ड्रामा भी ऐच्छिक विषयों की सूची में शामिल है मगर किसी छात्र ने उसका चयन नहीं किया था. दर्शनशास्त्र के परीक्षार्थी भी इसी पत्र की परीक्षा में शामिल थे मगर उनके पत्र में गड़बड़ी नहीं थी. छात्र सोहित सिन्हा, अनुपम, रवि रंजन, चंदन, श्रुति, पुष्पा ने संवाददाताओं को इस मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सत्र वैसे ही लेट चल रहा है और इतनी ठंड में हड़बड़ी में परीक्षा आयोजित कर परीक्षा विभाग अपनी अक्षमता का उदाहरण दे रहा है. संस्कृत और भोजपुरी के छात्रों ने विरोध स्वरूप अपनी कॉपी सादी छोड़ दी है और विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि या तो इस पत्र की परीक्षा रद्द की जाये या सभी छात्रों को नंबर प्रदान कर दिया जाये. हालांकि इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक से संपर्क नही होने के कारण सवाल के पूछे जाने पर बात नही हो सकी लेकिन विवि

Read more

74वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगाः आयुक्त

मुख्य राजकीय समारोह का आयोजन ऐतिहासिक गाँधी मैदान में आयुक्त ने सभी विभागों के पदाधिकारियों को अपनी टीम क्रियाशील रखने का निदेश कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करें : आयुक्त झाँकियों की ऊँचाई 15 फीट से अधिक नहीं गणतंत्र दिवस, 2023 के अवसर पर उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता; सभी पदाधिकारी सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहें: आयुक्त आयुक्त, पटना प्रमंडल कुमार रवि ने कहा है कि 74वें गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन होगा। वे आज समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में गणतंत्र दिवस समारोह, 2023 की तैयारियों से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। समारोह की बारीकियों के बारे में बताते हुए आयुक्त रवि ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह एक फिक्स्ड टाईम-फिक्स्ड वेन्यु समारोह है। यह एक महत्वपूर्ण टीम वर्क है इसलिए समारोह की प्रशासनिक तैयारी तीव्र गति से की जाए। नियमित पूर्वाभ्यास एवं ब्रीफिंग आवश्यक है। सभी कार्यक्रमों की सुदृढ़ एवं त्रुटिरहित तैयारी सुनिश्चित करने के लिए विभागीय पदाधिकारियों को अपने-अपने टीम को अनवरत क्रियाशील रखना होगा। सभी पदाधिकारियों को आपस में सार्थक समन्वय करते हुए तत्परता प्रदर्शित करनी पड़ेगी। आयुक्त श्री रवि ने कहा कि गणतंत्र दिवस का गरिमामयी ढंग से सफल आयोजन हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।     आयुक्त रवि ने पदाधिकारियों एवं विभागों को दायित्व सौंपा बैरिकेडिंग– कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग, पटना प्रमंडल को निदेश दिया गया कि जिलाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना से नक्शा अनुमोदित कराकर बैरिकेडिंग की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें. गाँधी मैदान का समतलीकरण तथा इसके

Read more