स्कूलों का टाइम टेबल फिर बदला लेकिन नहीं बदला शनिवार का शेड्यूल

पटना।। बिहार का शिक्षा विभाग लंबे समय से लगातार सुर्खियों में है. अब विभाग के नये एसीएस एस सिद्बार्थ के निर्देश पर ना सिर्फ स्कूलों का टाइम टेबल बदल दिया गया बल्कि शिक्षा हित में कई बड़े निर्णय लिए गए हैं.

आगामी 10 से 30 जून तक सभी सरकारी स्कूलों का संचालन सुबह 6:30 से 12:10 बजे तक होगा. नया शेड्यूल जारी किया गया है. शिक्षकों को स्कूल 10 मिनट पहले पहुंचना होगा. लेकिन शनिवार को हाफ डे की शिक्षकों की पुरानी मांग अभी भी पूरी नहीं हुई है. स्कूलों में शुरू से ही शनिवार को हाफ डे की परंपरा रही है.




बता दें कि शिक्षक संगठन लंबे समय से स्कूलों के शेड्यूल में बदलाव की मांग कर रहे थे. शिक्षा विभाग ने स्कूलों के निरीक्षण की व्यवस्था में भी बड़ा परिवर्तन कर दिया है. अब हर दिन की बजाय साप्ताहिक निरीक्षण सिर्फ वरीय अधिकारियों द्वारा किया जाएगा. बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि विद्यालयों के सतत एवं व्यापक निरीक्षण का बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ स्वागत करता है. साथ ही राज्य के सभी उप विकास आयुक्त से अनुरोध करता है कि विद्यालयों का निरीक्षण सक्षम पदाधिकारी से ही करवाया जाए. चोर लुटेरों पर नियंत्रण किया जाए.

इधर नए टाइम टेबल से होने वाली परेशानी को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा निदेशक सन्नी सिन्हा ने एक बार फिर पत्र जारी करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने स्तर से शिक्षकों को स्नैक्स ब्रेक के लिए 20 मिनट का समय निर्धारित करें. लंबे समय बाद शिक्षा विभाग में शिक्षकों की परेशानियों का ध्यान भी रखा जा रहा है जिसका विभिन्न शिक्षक संघों ने स्वागत किया है.

pncb

By dnv md

Related Post