सरस मेला में महज दो दिनों में लगभग 33 लाख की खरीद -बिक्री

शिल्प, परिधान एवं स्वाद के अनुरूप व्यंजनों की खरीदारी जमकर हो रही पटना:राजधानी के ज्ञान भवन, पटना में सरस मेला लगा हुआ है .बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति ,जीविका के तत्वाधान में बिहार सरस मेला चल रहा है .सरस मेला में घर के सजावट से लेकर देशी व्यंजन और देशी परिधान हर उम्र और हर तबके के लिए उपलब्ध है .लिहाजा यहाँ आकर अपने पसंद के शिल्प, परिधान एवं स्वाद के अनुरूप व्यंजनों की खरीददारी कर रहे हैं .बिहार सरस मेला में बिहार समेत 22 राज्यों की स्वयं सहायता समूह से जुडी ग्रामीण महिला शिल्पकार अपने- अपने क्षेत्र के शिल्प, संस्कृति, स्वाद और परंपरा को लेकर उपस्थित हैं .131 स्टॉल पर हमारे देश का हुनर, शिल्प, स्वाद, संस्कृति और परंपरा परिलक्षित है .बिहार के सभी जिलों से जीविका दीदियों का ग्रामीण शिल्प और हुनर विभिन्न स्टॉल पर प्रदर्शनी सह बिक्री के लिए सुसज्जित हैं .इन स्टॉल्स से उत्पादों एवं व्यंजनों की खरीद –बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है. महज दो दिनों में लगभग 33 लाख के उत्पादों एवं व्यंजनों की खरीद – बिक्री हुई है .बिहार सरस मेला के दुसरेदिन 21 सितम्बर को साढ़े उन्नीस लाख के उत्पादों एवं व्यंजनों की खरीद-बिक्री हुई है .आयोजन के दुसरे दिन लगभग 9 हजार 600 लोग आये .बिहार सरस मेला के दुसरे दिन बिहार के बांका जिला के अमरपुर स्थित बभनगावा की बानो खातून ने 90 हजार से ज्यादा के परिधानों की बिक्री की हैं .बानो खातून नसीब जीविका महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य हैं .उनके द्वारा उत्पादित परिधानों में हैण्डलूम , प्योर सिल्क की साडी, दुपट्टा, सूट आदि हैं .बानो खातून पिछले 7 सालों से सरस मेला में अपने स्टॉल से परिधानों की बिक्री सह प्रदर्शनी करती आ रही हैं. बारिश के बीच सरस मेला से
Read more