बक्सर में धूल भरी आंधी , आसमान में छाया अंधेरा

बक्सर में धूल भरी तेज आंधी के अचानक आगमन से पूरा शहर शाम होने से पहले ही अंधेरे के आगोश में आ गया. धूल भरी आंधी से उठे बवंडर ने मौसम की गर्मी से राहत तो दी लेकिन धूल आंखों की किरकिरी बन गई. आंधी के साथ बारिश के छीटों ने उमस भरी गर्मी से राहत दे ठंडक तो दिया लेकिन बस थोड़े से समय के लिए.

लगभग 5.40 बजे शाम में अचानक से तेज हवाओं के आगमन ने न सिर्फ पेड़ों को झूमने पर मजबूर कर दिया बल्कि गर्द के अंबारों ने आसमान का रंग बदल दिया और हवाओं ने एक दहाड़ के साथ अपने आगमन का एहसास दिलाया. तेज आंधी के कारण ताड़ी बेचने वालों का लबनी सबसे ज्यादा क्षतिग्रस्त हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार इस आंधी का असर अगले तीन घंटे तक रहेगा. हालांकि समाचार लिखने तक तेज आंधी का अपना रौद्र रूप विद्यमान था.




PNCB

Related Post