टॉपर घोटाले से बड़ा घोटाला चल रहा BSSC में, लेकिन सुनवाई कहीं नहीं

By Amit Verma Feb 5, 2017

परीक्षा से पहले ही उत्तर सोशल मीडिया पर उपलब्ध

पहले दोनों दिन की परीक्षा में प्रश्न पत्र और उत्तर हुए वायरल

परीक्षार्थियों का दावा, मार्केट में उपलब्ध सवाल-जवाब परीक्षा से हुबहू मिल रहे हैं

पटना पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में कई मुन्ना भाइयों को किया गिरफ्तार

13.5 हजार पदों के लिए करीब 18.5 लाख परीक्षार्थी हो रहे हैं शामिल

देशभर में हो रही बिहार की बदनामी

टॉपर घोटाले से भी बड़ा घोटाले में फंसा बिहार कर्मचारी चयन आयोग

लेकिन सरकार और आयोग ने साध रखी है चुप्पी

छात्रों ने की आयोग को भंग कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग

ये हम नहीं कह रहे, तस्वीरें बोलती हैं. आए दिन मुन्ना भाई की गिरफ्तारी, परीक्षा में चोरी के लिए अत्याधुनिक उपकरण और हर दिन खुलते नए राज के बावजूद चुप्पी है. बिहार में सबसे बड़ी बहाली के लिए हो रही परीक्षा से पहले ही सवालों के उत्तर मार्केट में उपलब्ध हैं. प्रश्न पत्र बाहर ले जाने से मनाही के बावजूद खुलेआम प्रश्न पत्रों के सेट बाहर आ रहे हैं. परीक्षार्थी चीख-चीख कर PT परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सुनने वाले चुप हैं. बिहार कर्मचारी चयन आयोग की कार्यशैली किसी से छिपी नहीं, हाई कोर्ट की कई बार की गई तीखी टिप्पणी और हाल में इंजीनियर बहाली रद्द करने का आदेश काफी है BSSC के बारे में बताने के लिए. सबके बावजूद आयोग मानने को तैयार नहीं कि धांधली हो रही है. पैसे देकर नौकरी लेने की होड़ के कारण गरीब और ईमानदार छात्र मार खा रहे हैं, लेकिन फिर भी चुप्पी है. अब जरा गौर करिए जवाबों की इस लिस्ट पर. परीक्षार्थियों का दावा है कि इस लिस्ट से हुबहू सवाल 5 फरवरी की परीक्षा में पूछे गए. पटना नाउ इसकी पुष्टि नहीं करता. लेकिन परीक्षा देकर लौटे छात्रों का क्या कहें.




इंटर लेवल PT परीक्षा के लगातार दूसरे दिन भी जमकर धांधली हुई है. ईमानदार छात्रों का बिहार में परीक्षा देने दुश्वार हो गया है. परीक्षा से पहले ही सवालों के जवाब मार्केट में और सोशल मीडिया पर आ जाते हैं और बिहार कर्मचारी चयन आयोग किसी की सुनने को तैयार नहीं है.  हमारी मांग है कि परीक्षा रद्द हो, आयोग के सचिव और अध्यक्ष को तुरंत बर्खास्त करना चाहिए और आयोग को भंग करना चाहिए.- गुरू रहमान, अदम्य अदिति गुरूकुल

 

 

इस बारे में पटना नाउ ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही बात की बिहार कर्मचारी चयन आयोग के सचिव परमेश्वर राम से. हमारे लाख कहने के बावजूद कि सवालों के जवाब सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं, वे मानने को तैयार नहीं हुए और कहा कि सब अफवाह है.

परीक्षा में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सवाल-जवाब सब अफवाह हैं.- परमेश्वर राम, सचिव, बिहार कर्मचारी चयन आयोग

 

पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनसे पूछताछ और जानकारी के मुताबिक आगे की कार्रवाई भी की जा रही है. लेकिन PT परीक्षा मामले में अभी तक ना तो आयोग और ना ही किसी छात्र ने  शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस के पास जबतक लिखित शिकायत नहीं आती, तबतक किसी के खिलाफ कार्रवाई करने में परेशानी है. लेकिन पुलिस अपना काम कर रही है और जो दोषी पाया जाएगा, उसपर कड़ी कार्रवाई होगी- मनु महाराज, SSP पटना

परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत मिली है. लेकिन कोई ठोस सबूत सामने नहीं आया है. अगर कोई गड़बड़ी है तो कार्रवाई होगी- महेश्वर हजारी, नगर विकास मंत्री, बिहार सरकार

 

ये भी पढ़ें-

http://www.patnanow.com/bihar-inter-level-pt-answer-question-out/

http://www.patnanow.com/bssc-inter-level-5feb-answer-out/

Related Post