ब्रह्मर्षि सेवा समाज, हैदराबाद का 19वां वार्षिकोत्सव सम्पन्न

 हैदराबाद, 28 जनवरी। शहर के सोमाजीगुडा स्थित होटल कतरिया में शुक्रवार की शाम रंगारंग कार्यक्रम के बीच पूरी भव्यता और गरिमा के साथ ब्रह्मर्षि सेवा समाज, हैदराबाद का 19वां वार्षिकोत्सव संपन्न हुआ। सम्मेलन में हैदराबाद में रहने वाले समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और ब्रहमर्षि समाज की एकता का संकल्प लिया।

 19वें वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि के तौर पर बेगूसराय के मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह व विशिष्ट अतिथि के तौर पर जयशंकर तिवारी (आईएएस) उपस्थित थे। अतिथियों ने एक स्वर से ब्रह्मर्षि समाज के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला और वर्तमान चुनौतियों से निपटने के मंत्र सुझाए। महापौर ने कहा कि हमें सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने, शिक्षा औऱ रोजगार से जुड़ने तथा एक दूसरे को सहयोग कर समाज की प्रतिभा को निखारने की दिशा में कार्य करना चाहिए। समाज के अध्यक्ष श्रीकांत चौधरी ने हैदराबाद में समाज के इतिहास और विकास पर रौशनी डाला और उम्मीद जताई की ब्रह्मर्षि परिवार अपनी क्षमता, दक्षता और मेधा के बल पर पहले की तरह समाज के हर क्षेत्र में शीर्ष गौरव को प्राप्त करेगा।
स्वस्तिवाचन के बीच भगवान परशुराम और स्वामी सहजानंद सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण के साथ समारोह की शुरुआत हुई। अतिथियों का स्वागत संस्थापक सदस्य इंदिरा राय ने किया। समारोह के दौरान परंपरानुसार नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों और पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि उपेन्द्र कुमार सिंह ने सत्यनिष्ठा के साथ समाज की बेहतरी का शपथ दिलाया। ब्रह्मर्षि सेवा समाज हैदराबाद की नयी कार्यकारिणी में अध्यक्ष के रुप में शत्रुघ्न सिंह, उपाध्यक्ष- इंदिरा राय, महासचिव- तेजबल पांडेय, कोषाध्यक्ष- अरविंद कुमार, संयुक्त सचिव यशवंत व निशिकांत पांडेय चुने गये हैं। पिछले 21 जनवरी को सर्वसम्मत तरीके से समाज की आम सभा में इनका चुनाव हुआ था। वर्षों बाद ये पहला मौका था जब पूरी कार्यकारिणी निर्विरोध तरीके से चुनी गयी।




 सम्मेलन के दौरान समाज के वरिष्ठ जनों का पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वालों में आरपीएफ के आईजी और दक्षिण-मध्य रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त संजय सांकृत्यायन, सीआरपीएफ के कमांडेंट अमित कुमार सिंह, आईटीसी के सीईओ रजनीकांत राय, एनएमडीसी के महाप्रबंधक एचएस हिमांशु, संयुक्त महाप्रबंधक सत्येन्द्र राय और इंडियन इम्यूनॉजिकल लि. के नेशनल प्रोडक्ट मैनेजर डॉ. उदय शंकर प्रमुख हैं। समाज के संस्थापक अध्यक्ष रामजी मिश्र, परमानंद शर्मा, डॉ. सरज कुमार, हेमंत सिंह, भूषण सिंह, राजीव शर्मा, मुकेश सिंह, रघुराज सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रह्मर्षि समाज की महिलाओं ने अहम भूमिका निभाई। श्रीमती गीता मिश्रा, इंदिरा राय, सुनीता सिंह, शीला चौधरी, जयंती सिन्हा, मीता राय, अंशु, रीना पांडेय, अलका सिंह, रंजना मिश्रा, रुबी राय, निरुपमा सिंह, मौसमी शर्मा, शारदा, मिथिलेश झा, विभा राय, कविता सिन्हा, निशा मिश्रा, अंजली सिंह, रीता शर्मा, मीनू राय, कविता राय, माधुरी, उषा, सरिता, कुसुम आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
इस दौरान बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम पेश किये। खासकर श्रेया, सोना, सान्वी, तरुण, दिशा परी, विद्या, लक्ष्य, अभिनव, रिया, अरिजित, अर्पिता की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। मनोरमा शर्मा के काव्य पाठ, मौसमी शर्मा, मीता राय, अमिता सिन्हा, इंदिरा राय के समूह गायन ने लोगों को प्रभावित किया। तिवारी ब्रदर्श के नाम से मशहूर सुजीत और मंजित ने अपनी विशिष्ट गायन शैली से उपस्थित लोगों का भरपूर मनोरंजन किया।
शनिवार की सुबह दोनों अतिथियों ने जगतगिरिगुट्टा स्थित भगवान परशुराम मंदिर जाकर अपने कुलगुरु को नमन किया। मंदिर परिसर में समाज के अध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, पूर्व अध्यक्ष रामगोपाल चौधरी डॉ. सरज कुमार, हेमंत कुमार, सौरभ सिंह आदि ने माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का स्वागत किया।

(ब्यूरो रिपोर्ट)

Related Post