बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद 22 दिसंबर को होने वाली प्रधान शिक्षक बहाली परीक्षा को स्थगित कर दिया है. शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव दीपक कुमार सिंह ने बिहार लोक सेवा आयोग को पत्र लिखकर इस संबंध में पटना हाई कोर्ट के निर्णय को देखते हुए परीक्षा स्थगित करने को कहा था. ये चौथी बार है जब इस परीक्षा को किसी कारणवश स्थगित किया गया है. इस परीक्षा के जरिए 40506 हेड टीचर की बहाली होनी है. दरअसल हेड टीचर भर्ती नियमावली पर ही पटना हाईकोर्ट ने सवाल खड़ा किया था और इसे फिर से बनाने का आदेश दिया था. गुरुवार को पटना हाई कोर्ट के आदेश के बाद ही 22 दिसंबर को होने वाली इस परीक्षा के स्थगित होने की आशंका गहरा गई थी.

शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा स्थगित करने की सूचना दी है.




परीक्षा स्थगित

विज्ञापन सं-4/2022 प्राथमिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक के पद पर नियुक्ति हेतु प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित रखने के संबंध में

क्या है मामला

पटना हाईकोर्ट में दायर सीडब्लूजेसी सं.-2796/2022 अब्दूल बाकी अंसारी एवं अन्य बनाम राज्य सरकार एवं अन्य में दिनांक-12.12.2022 को पारित आदेश के आलोक में विभागीय पत्रांक-1357 दिनांक 04.02.2022 द्वारा अधियाचित पद पर नियुक्ति के लिए परीक्षा आयोजित करने की कार्रवाई को स्थगित किया गया है.

pncb

By dnv md

Related Post