पुस्तक ट्रू लव पोएट्री : के # एम का हुआ विमोचन

आरा,19अक्टूबर. आरा युथ ग्रुप के बैनर तले पिछले दिनों युवा कवयित्री व लेखिका ममता दीप की दूसरी पुस्तक ‘ट्रू लव पोएट्री : के # एम’ का लोकार्पण क्षत्रिय स्कूल रोड स्थित होटल प्रभा के सभागार में सम्पन्न हुआ. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में बीरगंज नेपाल से करुणा जी और उनके पति विजय कुशवाहा शामिल हुआ. वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन ब्यूटी सहयोगी, कंचन देवी, गांधी जी राय, आदित्य अतुल द्वारा दीप जलाकर किया गया. अतिथि के रूप में महाराजा कॉलेज के पूर्व प्रधानाध्यापक गांधी जी राय, भोजपुरिया जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भरत सिंह सहयोगी, आरा के प्रख्यात कवि लेखक जनार्दन मिश्रा, स्माइल डेंटल केअर के डॉक्टर मनीष तिवारी ने लोकार्पण में मुख्य भूमिका निभाई.

कार्यक्रम का संचालन शहर की जानी-मानी लेखिका, यवनिका की संचालिका,बाल महोत्सव की निदेशिका स्वयम्बरा बख्शी ने किया. महिला कॉलेज की हिंदी विभाग की लेक्चरर किरण कुमारी ने प्रेम के अद्भुत रूप का वर्णन किया वही मॉडल स्कूल की शिक्षिका ममता मिश्रा और dav की शिक्षिका ,समाजसेवी पुनीता जी ,मधु मिश्रा जी ने भी इस काव्य संग्रह की बेहद प्रसंसा की तथा ममता दीप को ढेरो शुभकामनाये दी.




ममता दीप ने बताया कि यह प्रेम पर आधारित एक अद्भुत रचना है जिसमे करुणा और ममता नाम सम्माहित है जिसका मतलब बेपनाह परवाह ,बेहद सम्मान ,और ऊर्जा की असीमित सागर की बात कही गई है. प्रेम के हर भाव का प्रवाह है इस काव्य संग्रह में. माँ के प्रति बच्चों का प्रेम,प्रेमी प्रेमिका का प्रेम,पति पत्नी का प्रेम ,भाई बहन का प्रेम.

कवयित्री ने बारम्बार अपने पति आदित्य अतुल जो एक प्रखर समाजसेवी है का तथा अपने सासु माँ को धन्यबाद अर्पित किया और कहा कि ये साथ न होते तो ये सम्भव ना होता. साथ ही सभी अतिथियों को अंगवस्त्र , मोमेंटो और माल्यार्पण द्वारा सम्मानित किया गया. आकांशा और सुभाष ने बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किया. आर्ट ऑफ लिविंग से स्मिता और संध्या ने ढेरो शुभकामनाये दी. इस अवसर पर सुनील कुमार,चंदन कुमार , दिवाकर, बुलू,रिकी, निकी, माया देवी, रौशन, आदि थे.

pncb

Related Post