युवा हुए जागरूक किया रेडक्रॉस में रक्तदान

By om prakash pandey Jan 28, 2018

युवा हुए जागरूक किया रक्तदान
रक्तदान शिविर में इक्क्ठा हुआ 17 यूनिट ब्लड

आरा, 28 जनवरी.आरा के रेड क्रॉस भवन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पत्रकार, डॉक्टर, कलाकार, शिक्षक, वकील, छात्र सहित समाज के हर वर्ग ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस कैंप को आयोजित करने वाले रूद्र श्रीवास्तव व लोकेश दिवाकर ने बताया कि साधारणता लोगों के मन में रक्तदान के प्रति गलत धारणा है.




लोग सोचते है कि इससे शरीर में कमजोरी आ जाती है. जबकि हकीकत यह है कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं होती है, बल्कि सुख की अनुभूति होती है. मौके पर उपस्थित रक्तदाता डॉ कुणाल ने कहा कि हमारे शरीर में लगभग हर 120 दिन पर ब्लड सेल्स बनते और नष्ट हो जाते हैं. इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए, इससे हार्ट अटैक जैसे बीमारियों की संभावना भी कम हो जाती है. इस कैंप में सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों लोग जुड़े और जमकर इस अभियान को सपोर्ट किया.

उक्त कैंप में नवनीत श्रीवास्तव, आजाद कुमार भारती, विश्वनाथ राय, संतोष, सावन कुमार, कुमुद रंजन, राकेश चौरसिया, आदित्य अतुल, विवेक पाठक, मोहम्मद इरशाद, आलम कृष्ण यादव, कृष्ण, इंदु, सुनील सिंह, चंदन कुमार, अंबुज सिंह, प्रियरंजन, डॉ कुणाल व लोकेश दिवाकर ने रक्तदान किया. इस कैंप में कई महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिसमें पूजा भारती, प्रिया भारती, आर्ची सिंह,नेहा नूपुर,प्रीति पुतुल, कुमारी ज्योति, चंचल अग्रवाल, पम्मी कुमारी आदि ने अपना योगदान दिया. रुद्र श्रीवास्तव, राजीव कुमार, दीपक श्रीवास्तव, ओ पी पांडे, मंगलेश तिवारी व श्रीधर शर्मा ने भी सहयोग प्रदान किया तथा रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की.

रेड क्रॉस की तरफ से डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ विजय कुमार सिन्हा व धर्मेंद्र पांडे ने रक्तदान से संबंधित विशेष जानकारियां दी तथा सहयोग प्रदान किया. इसका सफल आयोजन करने वाले रुद्र, लोकेश, विवेक, नवनीत और डॉक्टर कुणाल मुख्य रूप से रहे. रेड क्रॉस के कर्मचारियों के साथ डॉ बी पी सिंह मौजूद रहे. रेडक्रॉस के कोषाध्यक्ष डॉ विजय कुमार सिंह ने रक्तदाताओं को धन्यवाद दिया.

आरा से सत्य प्रकाश सिंह की रिपोर्ट

Related Post