मादक पदार्थों की तस्करी में बिहियाँ का युवक दुबई में गिरफ्तार

By pnc Jan 11, 2017

युवक की पत्नी ने सच्चाई का पता लगाने के लिए SP से लगाई गुहार

प्रधानमन्त्री कार्यालय से आये पत्र से हुआ खुलासा 




दर दर भटक रही है युवक की पत्नी 

 

मादक पदार्थों की तस्करी के लिए इस बार भोजपुर जिले का नाम दुबई में बदनाम हुआ है. सच्चाई के लिए आरोपी की पत्नी ने भोजपुर SP से जांच कर सच का पर्दाफाश करने की गुहार लगायी है . उसके पति पर दवा के आड़ में मादक पदार्थों की तस्करी का आरोप है जबकि आरोपी की पत्नी ने इस बात को गलत बता अपने पति को साजिश का शिकार बताया है और एक युवक पर इस साजिश का आरोप मढा है.

भोजपुर जिले के दिया थाना क्षेत्र के अमराइ  नवादा के निवासी राजकिशोर को मादक पदार्थ तस्करी करने के आरोप में दुबई पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. युवक पर मादक तस्करी का आरोप है, जबकि राजकिशोर की पत्नी ललिता देवी का दावा है कि उसके पति को फंसाया गया है. युवक की पत्नी के मुताबिक उसके पति को फँसाने में चांदी थाना क्षेत्र के फरंहगपुर के एक व्यक्ति का हाथ है जो मादक पदार्थों की तस्करी का कारोबार करता है. महिला के मुताबिक फरहंगपुर के उस युवक ने ही दवा के नाम पर मादक पदार्थ देकर उसके पति को फंसा दिया. इस सन्दर्भ में स्थानीय थाना से गुहार लगाने के बाद जब कोई निदान नहीं निकला तो ललिता देवी पुलिस कप्तान के दरबार में पहुंची और रोते-रोते अपनी व्यथा कह सुनाई. ललिता देवी ने बताया कि चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर निवासी अजीत 21 नवंबर को उसके पति से मिलने आया था और उन्हें दवा का जिक्र करते हुए सामान दुबई पहुंचाने की बात कही थी. साथ ही ये भी कहा था कि यह दवा है बताएं पते पर पहुंचा दीजिएगा. उन्होंने बताया कि मेरे पति बहुत सीधे सादे हैं और उन्हें जान बूझकर फंसा  दिया गया. पुलिस कप्तान से आवेदन देकर उन्होंने सच्चाई का पता लगाने की बात कही. पुलिस कप्तान ने इस मामले में जांच का आदेश दे दिया है.

रिपोर्ट -आरा से ओ पी पांडेय

By pnc

Related Post