गरीब छात्राओं के बीच पोशाक वितरण 

बच्चों को मिले नए पोशाक 
भवन है जर्जर सरकार का कोई ध्यान नहीं 
 बिहार वैश्‍य महिला विकास मंच के तत्‍वावधान में  रामनाथ बालिका उच्‍च विद्यालय, कैमाशिकोट, पटना सिटी में गरीब बच्चियों के पोशाक एवं स्‍टेशनरी की सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान बिहार वैश्‍य महिला विकास मंच की मुख्‍य संरक्षक वीणा चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ मुहीम के तहत हमने आज 30 गरीब छात्राओं के बीच पोशाक बांटे. उन्‍होंने बताया कि आगे भी बिहार वैश्‍य महिला विकास मंच इस स्‍कूल की जरूरतमंद छात्राओं के लिए कॉपी, किताब, पेंसिल उपलब्‍ध कराने का बीड़ा उठाते रहेगी.
dsc_7103
वीणा चौधरी ने बताया कि सन 1956 में लगातार चली आ रही रामनाथ बालिका उच्‍च विद्यालय आज जर्जर हालत में है. इस पर सरकार की कोई नजर नहीं है. सरकार की अनदेखी के शिकार इस स्‍कूल के लिए बिहार वैश्‍य महिला विकास मंच की सदस्‍यों ने मेयर अफजल इमाम से मिलकर स्‍कूल में बालिकाओं के लिए शौचालय बनवाने का भी अनुरोध किया है. इस पर मेयर की ओर से सकारात्‍मक आश्‍वसन मिला है. पोशाक एवं स्‍टेशनरी की सामग्री के वितरण के दौरान मंच की अध्‍यक्ष कांति केसरी, कार्यकारिणी अध्‍यक्ष ईरा गुप्‍ता, के साथ मीना देवी और मंच की कई अन्‍य महिला सदस्‍य भी शामिल रहीं. वहीं, जरूरतमंद बच्चियों के बीच पोशाक वितरण के लिए स्‍कूल की प्रधानाध्‍यापक कुमुदनी रानी ने मंच का आभार जताया.