बिहार सरकार के Gr III के लिए NIELIT/डोयेक सर्टिफाइड CCAC कंप्यूटर एप्लीकेशन व कांसेप्ट कोर्स के लिए आखिरी तारीख घोषित, जल्द कराएँ रजिस्ट्रेशन

By Nikhil Oct 18, 2019 #GIIT #NIELIT #PATNA NOW

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट)। बिहार सरकार सेवक नियमावली 2011 के तहत सरकार के Gr III कर्मियों, सचिवालय सहायक व पर्यवेक्षकीय संवर्ग के लिए नाईलीट / डोयेक सर्टिफाइड #CCAC कंप्यूटर एप्लीकेशन व कांसेप्ट कोर्स अनिवार्य होने के बावजूद भी अभी भी अधिकतर लोग इस प्रशिक्षण से वंचित हैं.
इस प्रशिक्षण के लिए अधिकृत GIIT (ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) के सीओओ ब्रज बिहारी प्रसाद ने बताया कि इस कोर्स का प्रशिक्षण उक्त सभी कर्मियों को करना आवश्यक है. उन्होंने बताया कि इस कोर्स को कराने के लिए GIIT ने विशेष व्यवस्था की है.

इस व्यवस्था के अंतर्गत इस कोर्स के लिए संस्थान ने मोबाइल नम्बर 9304043330, 8804803330 जारी किया है. इन नम्बरों पर इस कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी.
बिहारी ने बताया कि संस्थान ने विभिन्न विभागों में पदस्थापित लोगों के लिए उनके पटना में कार्यालय से भी फॉर्म लेने की व्यवस्था कर रही है.
आपको बताते चलें कि फिलहाल फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 23 अक्टूबर है. इसकी ऑनलाइन परीक्षा नवम्बर में होने की उम्मीद है.




Related Post