आज मद्य निषेध दिवस है ! शराबबंदी है क्या ?

By pnc Nov 26, 2016

ये क्या माजरा है …
कोका कोला मिक्स – 1500 रुपये प्रति बोतल                                           images-8
स्प्राइट मिक्स – 1600 रुपये प्रति बोतल
पेप्सी मिक्स  – 700 रुपये प्रति बोतल
मिरिडा मिक्स  – 1500 रुपये प्रति बोतल

500 रुपये वाला पानी का बोतल 




बारात में नागिन डांस जोरों पर 

…बिहार बदल रहा है…. बढ़ रहा है …बिहार के लोग शराब बंदी के कारण शराब नहीं पी रहे है ये बात सच है पर पीने वाले आज भी पी रहे हैं और बेचने वाले आज भी बेच रहे हैं . नकली शराब  से मौते भी हो रही हैं .आये दिन इसी बिहार में मंत्री विधायक और रसूख वाले लोगों के बेटे रिश्तेदार  भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार हो रहे हैं .अब शराब और सुविधा के साथ मिल रही है .बस एक फोन कॉल और आपके घर  शराब की डिलीवरी हाजिर . अब बात करते है की आखिर बिहार में शराब मिल रही है और नितीश कुमार कर क्या रहे हैं ? पुलिस अमला कहाँ बिजी है .एक नजर डालते हैं बिहार में जुगाड़ से बिक रहे शराब पर. आज कल शराब के धंधेबाजों ने नया तरीका निकाल लिया है. कोल्ड ड्रिंक के साथ मिक्स कर शराब  बेचे जा रहे हैं. एक बोतल कोल्ड ड्रिंक में रम, व्हिस्की और वोडका मिला कर बेचे जा रहे है ,इसकी डिलीवरी भी घरों में ही की जा रही है इसका खुलासा तब हुआ जब एक पूर्व केंद्रीय मंत्री के बेटे को सहराब खरीब बिक्री के मामले में गिरफ्तार किया गया .

 

 

Related Post