कड़ी निगरानी में होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा

बिहार में इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा सोमवार 3 जुलाई से शुरू हो रही है. इसमें शामिल होने के लिए 1 लाख 32 हजार 950 छात्रों ने फॉर्म भरा है. BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि परीक्षा कड़ी निगरानी में होगी और पूरी तरह कदाचार मुक्त होगी.परीक्षा के सफल संचालन के लिए समिति द्वारा  कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 13 जुलाई तक 24 घंटे काम करेगा.




कोई भी व्यक्ति किसी प्रकार की सूचना समिति को ई मेल [email protected] या टेलिफोन नंबर 0612-2227587 पर दे सकता है. कंट्रोल रुम समिति के उच्च माध्यमिक प्रभाग में बनाया गया है.

File Pic of an exam Centre

कंपार्टमेंटल परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में जीव विज्ञान की परीक्षा है. प्रथम पाली में ही कॉमर्स के परीक्षार्थियों के लिए Entrepreneurship की परीक्षा है जबकि दूसरी पाली में Philosophy की परीक्षा है और दूसरी पाली में ही Vocational course के R.B. Hindi की परीक्षा है.

Related Post