विलुप्‍त होती संस्‍कृति और पारंपरिक विरासत को सहेजनेे की जरूरत : गंगा कुमार 

By pnc Oct 5, 2016

लेखन कला, चित्रकला और लोकगीत – लोकगाथा प्रतियोगिता का आयोजन

कई वर्गों में हुई प्रतियोगिता 




बिहार एक विरासत कला एवं फिल्‍म महोत्‍सव 2017 के तत्‍वावधान में स्‍थानीय अधिवेशन भवन, पटना में प्रमंडलीय स्‍तर पर अंग्रेजी/हिंदी लेखन कला, चित्रकला और लोकगीत – लोकगाथा प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामीण स्‍ने‍ह फाउंडेशन, दिल्‍ली की बिहार शाखा के द्वारा किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार राज्‍य फिल्‍म विकास एवं वित्त निगम के एमडी गंगा कुमार,  उदय सहाय, वशिष्‍ठ चौबे और नितीन चंद्रा ने किया. इस दौरान गंगा कुमार ने कहा कि बिहार की विलुप्‍त होती संस्‍कृति और पारंपरिक विरासत को सहेजने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होना आज की जरूरत है. बिहार के विरासत को लोक गाथाओं और कला संस्‍कृतियों के प्रति जागरूकता लाने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन लगातार होना चाहिए. कार्यक्रम का संचालन बिहारी प्रसाद ने किया. कार्यक्रम नीरज जायसवाल, विकास सरकार, नेहा, दिव्‍या, मुकेश आदि मौजूद रहे.

68

कार्यक्रम के दौरान 13 स्‍कूल के 543 बच्‍चों ने लेखन कला, चित्रकला और लोकगीत – लोकगाथा प्रतियोगिता में भाग लिया. चित्रकला जूनियर वर्ग में शैलजा कुमार ने प्रथम स्‍थान हासिल किया. जबकि आकाश कुमार और हर्षा कुमारी को क्रमश: दूसरा और तीसरा स्‍थान मिला. चित्रकला सीनियर वर्ग में पहला स्‍थान अनिष्‍का सिंह को मिला. दूसरे स्‍थान पर सिमरन सिंह रहीं और तीसरे स्‍थान पर अंकित सिन्‍हा रहे. इसके अलावा, हिंदी लेखन में आदित्‍य कुमार ने प्रथम स्‍थान हासिल किया. सृष्टि आर्या द्वितीय और समक्ष त्रिपाठी तृतीय स्‍थान पर रहे. अंग्रेजी लेखन में वर्षा पहले स्‍थान पर रहीं. दूसरा स्‍थान सृष्टि कुमारी और तीसरा स्‍थान अनुपमा को मिला. इसके अलावा लोक गाथा – लोक नृत्‍य में स्‍कॉलर्स अबोर्ड स्‍कूल ने प्रथम स्‍थान हासिल किया.

2

ग्रामीण स्‍ने‍ह फाउंडेशन के कैंसर जागरूकता अभियान के तहत विभिन्‍न क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर लोगों के बीच कैंसर के लक्षण, इससे बचने के उपाय की जानकारी दी जाती है. बता दें कि बिहार की विलुप्‍त होती संस्‍कृति और विरासत को पुनर्जीवित करने एवं नृत्‍य संगीत के उत्‍थान और प्रसार – विस्‍तार के लिए बिहार : एक कला विरासत एवं फिल्‍म महोत्‍सव 2017 के अंतर्गत लेखन कला, चित्रकला और लोक गीत – लोक गाथा प्रतियोगिता का आयोजन बिहार के सभी नौ प्रमंडलों में किया जा रहा है.

 

 

By pnc

Related Post