‘शहरों में पानी घुस जाएगा, उम्मीद नहीं थी’

बिहार में बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित किशनगंज और अररिया शहर हुआ है. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि बाढ़ का पानी इन दोनों शहरों में भी घुस जाएगा.




बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित इलाकों के हवाई सर्वेक्षण के बाद कहा कि इस बार भारी बारिश के कारण फ्लैश फ्लड की स्थिति बन गई और देखते ही देखते शहरों में भी पानी भर गया.

पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कई जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा कि रविवार से ही युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चल रहा है. रविवार को ही हमने केंद्र सरकार से इस बारे में बात की थी. केंद्र का धन्यवाद भी देता हूं. जैसे ही उन्हें बताया तो NDRF की टीम भी आई. अतिरिक्त जो हमने मांगा है, 6 NDRF की टीमें भी आ गईं.

क्या कहा सीएम ने अपने हवाई दौरे के बाद, आप भी सुनिए-(CLICK  ON THE VIDEO)-

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया है और अनुभव के आधार पर अधिकारियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री अरुण जेटली से बात की और मुझे खुशी है कि केंद्र सरकार ने हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है. नीतीश कुमार ने कहा कि प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की कई टीम पहुंचकर काम कर रही है. जरूरत पड़ने पर और टीमों को राहत कामों में लगाया जाएगा.

Related Post