भारत ने 3-0 से किया क्लीन स्वीप
कैंडी में तीसरे टेस्ट में भारत ने श्रीलंका को पारी और 171 रन से हराकर क्लीन स्वीप कर लिया है. मैच के तीसरे ही दिन जीत हासिल करके भारत ने श्रीलंका को पहली बार उसके घर में इतनी बुरी तरह हराया है.
आज श्रीलंका की दूसरी पारी महज 181 रनों पर सिमट गई. मोहम्मद शमी और आर अश्विन की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह घराशायी हो गई.
शामी ने 3 और अश्विन ने 4 जबकि उमेश यादव ने 2 विकेट लिए. कुलदीप यादल को एक विकेट मिला.