अब यहां बच्चे भी करेंगे जमकर एंज्वाय

By Amit Verma Jun 15, 2017

पटना में हर उम्र के बच्चों के मनोरंजन के लिए एक नया और अत्याधुनिक डेस्टिनेशन तैयार है. बुधवार को पटना प्रमंडल के कमिश्नर आनंद किशोर ने इसका शुभारंभ किया.  पटना के गांधी मैदान में स्टार्ट हुए इस चिल्ड्रेन पार्क में 43 प्रकार के उपस्कर लगाए गए हैं, जिन्हें हर उम्र के बच्चों को ध्यान में रखकर लगाया गया है.




580 फीट लंबे और 30 फीट चौड़े इस पार्क की एन्ट्री फी केवल 5 रू रखी गई है. साथ ही ये हर दिन सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा. पार्क के अंदर RO का पानी भी उपलब्ध कराया गया है. साथ ही कलात्मक स्ट्रीट लाइट भी लगाई गई है.

पटना के प्रमंडलीय आयुक्त आनंद किशोर ने बताया कि गांधी मैदान में आम लोगों के लिए कई प्रकार की सुविधाएं दी गई हैं. गांधी मैदान में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग जिम के साथ योग प्लेटफॉर्म, ताइक्वांडो ट्रेनिंग और ग्रीन ट्वायलेट शुरू किया जा चुका है. जबकि आगामी 15 जुलाई से फुड कोर्ट भी शुरू हो जाएगा.

Related Post