अगले साल तक भोजपुरी होगी 8वीं अनुसूची में शामिल- मनोज तिवारी

By pnc Sep 17, 2016

सिंगापुर में गायक और सांसद मनोज तिवारी का हुआ विरोध, लोगों ने कहा ने  भोजपूरी आठवीं अनुसूची में क्यों नहीं ?

ओ पी पांडेय,आरा




भोजपुरी बचाओ अभियान के आन्दोलन ने पूरे विश्व में रहने वाले भोजपुरिया लोगों को भोजपुरी के लिए एक कर दिया है. इसका एक नायाब उदाहरण तब मिला जब कल स्पाइस ग्रुप के स्मार्ट कार के उद्घाटन के सिलसिले में मशहूर गायक, और अभिनेता से सांसद बने मनोज तिवारी सिंगापुर गए.वे वहां स्मार्ट कार के उद्घाटन के बाद भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर के लोगों के एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे.इस कार्यक्रम में सांसद महोदय का गीतों का एक कार्यक्रम था जिसे  भोजपुरी एसोसिएशन ने रखा था.कार्यक्रम के दौरान एसोसिएसन के लोगों ने भोजपुरी के आठवीं अनुसूची से सम्बंधित बातों के लिए सांसद महोदय को घेरना चाहा पर ये संभव नहीं हुआ तब लोगों ने हो-हल्ला मचाया तब जाके सांसद मनोज तिवारी ने लोगों से बात की.एसोसिएशन से जुड़े अखिलेश तिवारी ने बताया कि मनोज तिवारी ने कहा कि अगले साल जब वो सिंगापुर आएंगे तो भोजीपुरी 8वीं अनुसूची में शामिल मिलेगी.मनोज तिवारी ने भोजपुरी एसोसिएसन से जुड़े लोगों के साथ अपने आश्वासन के बाद रात का खाना भी खाया.गौरतलब है कि भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल होने के सवाल पर मनोज तिवारी ने बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान भी एक साल का समय लगने की बात कही थी.अब आश्वासन सच होता है या ख्वाबी पुलाव ये देखना दिलचस्प होगा.फिलवक्त एक खुशखबरी तो जरुर है भोजीपुरी भाषियों के लिए.

img-20160917-wa0011

फोटो साभार –अखिलेश तिवारी 

By pnc

Related Post