दुनिया दे रही है मोदी को जन्मदिन की बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र  मोदी को जन्मदिन के अवसर पर  दुनिया भर से लोग बधाई दे रहे है उनके जन्मदिन पर लोग ट्विट कर रहे है. सोशल मीडिया के  ट्रेंड में आज मोदी हैं .मोदी आज गुजरात में हैं .वे आज अपनी माँ  से मिले और अपनी तस्वीरें भी ट्विट की है.

मोदी दिल्ली से दूर गांधीनगर में अपनी मां के साथ हैं. सुबह अपने बड़े भाई के घर पहुंचकर प्रधानमंत्री ने अपनी मां हीरा बेन से आशीर्वाद लिया.




मां का आशीर्वाद लेने के बाद पीएम नवसारी गए, वहां  उन्होंने 11 हजार से ज्यादा दिव्यांगों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. उन्होंने यहां दिव्यांगों को तोहफे भी बांटे.पीएम के जन्मदिन को बीजेपी सेवा दिवस के रुप में भी मना रही है जबकि सूरत से लेकर नवसारी तक बच्चे भी उनके जन्मदिन अपने-अपने तरीके से सेलिब्रेट कर रहे हैं.

pm-modi-with-his-mother_650x400_61474087341