भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस अब इस रुट से चलेगी

वनांचल एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू

हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस अब हफ्ते में 5 दिन




भागलपुर और रांची के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. 23 जुलाई से भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस का परिचालन फिर से शुरू हो रहा है. दरअसल पिछले दिनों संरक्षा कारणों से धनबाद-चन्द्रपुरा रेलखंड को बंद कर दिया गया था. इस कारण इस रूट से होकर भागलपुर और रांची के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13404/13403 भागलपुर-रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस का परिचालन रद्द कर दिया गया था.

23 जुलाई से वनांचल एक्सप्रेस दूसरे रुट से होकर चलेगी. इससे दोनो शहरों के बीच सफर करने वालों को बड़ी राहत होगी. वनांचल एक्सप्रेस अब मोहुडा-जमुनिया टांड के रास्ते चलेगी.

कुछ ऐसा होगा ट्रेन का टाइमिंग और रुट-

5.00am     तलगरिया              22.35pm

5.30am     जमुनियां टांड          22.15pm

5.45am     चन्द्रपुरा़                 22.00pm

5.55am     राजाबेरा                  21.50pm

6.15am      बोकारो स्टील सिटी   21.35pm

पूर्व मध्य रेल(ECR) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भागलपुर-तालगरिया-भागलपुर एवं बोकारो स्टील सिटी-रांची-बोकारो स्टील सिटी के बीच गाड़ी संख्या 13404/13403 वनांचल एक्सप्रेस के समय एवं ठहराव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है.

इसके साथ ही ट्रेन नंबर 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी 29 जुलाई से हफ्ते में 5 दिन ही चलेगी. CPRO राजेश कुमार ने बताया कि दिनांक 29.07.2016 से ट्रेन नंबर 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस सोमवार से शनिवार के स्थान पर सोमवार से शुक्रवार तक ही चलेगी अर्थात दिनांक 29.07.2017 से शनिवार को हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन दोनों छोर रांची एवं हावड़ा से रद्द रहेगा .

Related Post