JIO का ‘मेड इन इंडिया’ फोन

JIO के नए प्लान्स से रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आज एक बार फिर सभी को चौंका दिया. साथ ही एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया जैसे बड़े टेलिकॉम प्लेयर्स को एक बार फिर धराशायी करने की तैयारी कर ली है. रिलायंस जियो ने वर्ष 2016 में अपने वेलकम ऑफर के साथ शुरुआत की थी. आज RIL की 40वीं AGM में मुकेश अंबानी ने जिओ का फोन लॉ़ंच करने की घोषणा की जो लोगों को मुफ्त मिलेगा. पूरी तरह भारत में बननेवाला ये 4G इनेबल्ड फीचर फोन होगा जो 15 अगस्त को लॉंच होगा और इसकी प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरू होगी.




मुकेश अंबानी ने बताया कि जियो फोन मुफ्त में मिलेगा. हालांकि इस फोन के लिए आपको 1500 रूपए सिक्योरिटी डिपोजिट के रुप में जमा करना होगा. लेकिन ये 1500 रूपए आपको 3 साल बाद वापस मिल जाएंगे, जब आप ये फोन रिटर्न करेंगे.  24 अगस्त से आप इस फोनव की बुकिंग करा सकते हैं लेकिन इसकी डिलीवरी सितंबर महीने से शुरू होगी.

  • इस फोन की तरह इसका प्लान भी खास होगाजियो के फीचर फोन का प्लान भी कम लुभावना नहीं है. फीचर फोन के साथ 153 रुपये का प्लान मिलेगा जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ हर दिन 512MB डेटा भी मिलेगा.
  • टीवी से भी कनेक्ट हो जाएगा ये फोन-जियो फोन आपके पुराने या नए टीवी से कनेक्ट हो जाएगा और इसके लिए आपको कोई फैसा अलगद से नहीं देना है. जिन लोगों ने जियो धन-धना-धन प्लान में हर महीने 309 रूपये अदा किये हैं, वह जियो फोन टीवी-केबल के जरिये इस सेवा का लाभ उठा पाएंगे.
  • क्या खास है इस फोन में –
    • ये दुनिया का सबसे सस्ता 4G VOLTE फीचर वाला फोन है.
    • जियो फोन में वॉयस कॉल हमेशा फ्री रहेगी. जियो फोन में की बोर्ड है. यूजर इस फोन में मौजूद वॉयस कमांड से बात भी कर सकते हैं और वॉयस कमांड से फोन करने के अलावा मेसेज भी भेज सकते हैं. इस फोन की सबसे बड़ी खासियत 4G VoLTE फीचर है. यह सभी भाषाओं को सपोर्ट करता है. फोन में एसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है. यानि आप इसकी मेमोरी को बढ़ा भी सकते हैं.  इसमें आपको VGA रियर कैमरा मिलेगा. यह फोन पूरी तरह मेड इन इंडिया, मेड फॉर इंडिया और मेड बाय इंडिया होगा. इस फोन को टीवी से कनेक्ट किया जा सकता है. यही नहीं, इससे आप बैंकिंग लेन-देन भी कर सकेंगे और साथ-साथ पीएम मोदी के मन की बात भी सुन सकेंगे.

Related Post