रेल ओवर ब्रिज धंसा, गया-मुगलसराय रुट पर परिचालन ठप

शनिवार को गया-मुगलसराय रेल रूट पर बड़ा हदसा हो गया. सासाराम के गौरक्षणी में निर्माणाधीन रेल ओवर ब्रिज अचानक धंस गया, जिसमें 2 मजदूरों की मौत हो गई जबकि 3 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सासाराम सदर अस्पताल में चल रहा है.




सासाराम सदर अस्पताल में भर्ती घायल

हादसे के बाद गया-मुगलसराय रुट पर अप और डाउन लाइन पर परिचालन रोक दिया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि गौरक्षणी में आरा-सासाराम रेल रुट पर इस ROB का निर्माण काफी धीमी गति से चल रहा है. करीब 5 साल में भी इस ROB का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है.

हादसे के कई घंटे बाद ट्रैक पर से मलवा हटाने के बाद गया-मुगलसराय रेल मार्ग पर देर शाम यातायात सामान्य हो सका. इस दौरान कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी रहीं.

सासाराम से अमित कुमार

Related Post