अग्रणी प्रिया को बेस्ट कैडेट का अवार्ड

आरा. NCC द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान’ के तहत कविता प्रस्तुति कार्यक्रम में स्थानीय संभावना आवासीय उच्च विद्यालय शुभ नारायण नगर ,आरा की कक्षा 10 की छात्रा अग्रणी प्रिया को बेस्ट कैडेट – 2 का स्थान राष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त हुआ है. अग्रणी प्रिया 5 बिहार बटालियन NCC की कैडेट है.

5 बिहार बटालियन के कर्नल मनीष कुमार ने स्थानीय NCC कार्यालय में अग्रणी प्रिया को उसके इस शानदार उपलब्धि के लिए प्रमाण पत्र और नगद ₹2500 का पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि संभावना आवासीय उच्च विद्यालय, आरा के सभी कैडेट्स बहुत ही अनुशासित है. अग्रणी प्रिया ने राष्ट्रीय स्तर पर 5 बिहार बटालियन NCC का मान सम्मान बढ़ाया है. संभावना आवासीय उच्च विद्यालय की प्राचार्या डॉ अर्चना सिंह ने अपने विद्यालय की छात्रा को इस उपलब्धि के लिए शुभकामना देते हुए कहा कि अग्रणी प्रिया पर विद्यालय परिवार को गर्व है. विद्यालय के निदेशक डॉ कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि हमारे विद्यालय में NCC की स्थापना 3 साल पहले हुई थी. विद्यालय के NCC कैडेट प्रत्येक वर्ष अपनी मेहनत, लगन और अनुशासन से सबको प्रभावित करते हैं. उन्होंने छात्रा समेत सभी NCC कैडेट को बधाई दी.




PNCB

Related Post