बाल श्रम और बालिकाओं की पढ़ाई पर आधारित नुक्कड़ नाटक

By pnc Sep 20, 2016
बालश्रम रोकें और लड़कियों को पढ़ायें 
ललित नारायण मिथिला वि. के ड्रामा पीजी डिपार्टमेंट के द्वारा वि.वि कैंपस  में दो नुक्कड नाटकों का मंचन किया गया .पहली प्रस्तुति थी  बच्चे कहां हैे .यह नाटक बाल श्रम पर आधारित था.इस नाटक के  लेखक और निर्देशक दीपक सिन्हा थे .दूसरा नाटक समीर के निर्देशन में किया गया जो बालिकाओं की पढ़ाई पर केंद्रित था.कार्यक्रम  का आयोजन संगीत एवं ड्रामा पीजी डिपार्टमेंट विभागाध्यक्ष  पुष्पम नारायण के दिशा निर्देश में किया गया.इस अवसर पर विवि के  प्रोफेसर और विवि के कई छात्र उपस्थित थे.नाटक में सचिन कुमार,हीरा कुमा,युरेका कुमारी,राजु रंजन,समीर कुमार,राज कपूर,रोशन कुमार ,अवनीश कुमार ,रवि ,रोहित ,जय भारती,दयाल कृष्ण समेत कई रंगकर्मियों ने शिरकत कर प्रस्तुति को जीवंत बनाया .
14330067_1103092876440962_7363351748191545093_n 14322302_1103093419774241_1818246873961578244_n

By pnc

Related Post